किन शर्तों पर MBA में एडमिशन मिलता है?
अमेरिका में MBA करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। जैसे छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। अच्छा GMAT या GRE स्कोर होना चाहिए। कम से कम 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। TOEFL या IELTS स्कोर की भी एडमिशन के लिए जरूरत पड़ती है। लेटर ऑप रिकमेंडेशन, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज और रिज्यूमे भी एडमिशन के समय मांगा जाता है। एडमिशन के समय कम से कम ये चीजें छात्रों से जरूर मांगी जाती हैं। (Pexels)
अमेरिका में MBA कोर्स का खर्चा कितना है?

अमेरिका में दो वर्षीय MBA कोर्स के लिए आमतौर पर 1.50 लाख डॉलर से 2.50 लाख डॉलर (लगभग 1.28 करोड़ रुपये से लेकर 2.13 करोड़ रुपये) तक खर्च करना पड़ता है। इसमें ट्यूशन फीस, रहने-खाने, हेल्थ इंशोयरेंस समेत सभी खर्च शामिल है। जैसे कोलंबिया बिजनेस स्कूल में MBA डिग्री का टोटल खर्च 2.21 करोड़ रुपये है। इसी तरह से MBA डिग्री के लिए स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में 2.19 करोड़, व्हार्टन (पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी) में 2.15 करोड़ और नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में 2.09 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे। (Pexels)
MBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?
अमेरिका को MBA की पढ़ाई के लिए टॉप देश माना जाता है। क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग में भी अमेरिका के कई टॉप संस्थानों को जगह मिली है। अगर अमेरिका के टॉप MBA संस्थानों की बात करें तो उसमें पहले नंबर पर स्टैनफर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस आता है। इसके बाद व्हार्ट्न (पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सटी), हार्वर्ड बिजेनस स्कूल, MIT (स्लोन), कोलंबिया बिजनेस स्कूल, नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (केलॉग) और यूसी बर्कले जैसे संस्थानों का नंबर आता है। (neighbors.columbia.edu)
किन कंपनियों में मिलती है नौकरी?
अमेरिका से MBA करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यहां पर आपको टॉप कंपनियों में नौकरी मिल जाएगी। कई बड़ी कंपनियों को हमेशा MBA ग्रेजुएट्स की जरूरत होती है। मैकेंजी, बीसीजी और बेन एंड कंपनी जैसी कंसल्टिंग फर्म MBA ग्रेजुएट्स को नौकरी देती हैं। गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टॉप टेक कंपनियां भी MBA ग्रेजुएट्स को हायर करती हैं। इसी तरह से अकाउंटिंग फर्म जैसी डिलोएट और ईवाई में भी MBA ग्रेजुएट्स को जॉब मिलती है। (Pexels)
अमेरिका में MBA ग्रेजुएट्स की सैलरी कितनी है?

अमेरिकी यूनिवर्सिटीज से MBA करने वाले स्टूडेंट्स को मोटी सैलरी मिलती है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) ने बताया कि 2024 में MBA ग्रेजुएट्स की औसतन सालाना सैलरी 1.20 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) थी, यानी हर महीने का लगभग 8.33 लाख रुपये। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अगर आप किसी टॉप संस्थान से MBA करते हैं तो फिर आपकी सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है। यूएस न्यूज के मुताबिक, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों की सालाना सैलरी 1.89 करोड़ रुपये थी। व्हार्टन ग्रेजुएट्स की सैलरी 1.81 करोड़ रुपये सालाना और हार्वर्ड ग्रेजुएट्स की सैलरी 1.79 करोड़ रुपये है। (Pexels)
You may also like
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा
यमुना जल समझौते को रद्द करने के मंसूबे रखने वाले सवाल पूछने के हकदार नहीं-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
इंदौर में दीपावली तक दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन: कैलाश विजयवर्गीय
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि? ⑅
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ⑅