Top 10 Fastest Declining Jobs 2025 : अगर किसी काम को 100 लोग करते हैं तो 2030 तक सिर्फ 59 लोग करेंगे। सर्वे के अनुसार, नौकरी देने वाले 85% लोग अपने वर्कफोर्स को अपस्किल करने की तैयारी कर रहे हैं, 70% नए स्किल्ड लोगों को नौकरी देने की बात करते हैं, जबकि 40% एंप्लोयर्स कर्मचारियों की छंटनी करने को तैयार हैं क्योंकि अब पुराने स्किल की जरूरत नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने से जॉब मार्केट तितर-बितर नजर आ रहा है।
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट, TCS, इंटेल, टेस्ला, गूगल, मेटा, अमेजन, समेत कई बड़ी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। जैसे कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर शिफ्ट हो रही हैं और इन्वेस्ट कर रही हैं वैसे-वैसे लाखों युवाओं की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। अगर आप भी एआई के दौर में बना रहना चाहते हैं तो NBT AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप काफी मदद कर सकती है। वरना वो दिन दूर नहीं जब स्किल की कमी के चलते आपकी नौकरी भी एआई की सूली चढ़ जाएगी।
AI 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म कर देगा: रिपोर्टवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरन (WEF) की ' फ्यूटर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025' की माने तो आने वाले पांच साल में टेक्नोलॉजिकल परिवर्तन, जियो इकोनॉमिक फ्रेगमेशन, आर्थिक अनिश्चितता, जनसंख्या बदलाव और हरित परिवर्तन, व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से 2030 तक ग्लोबल लेबर मार्केट को बदलकर रख सकते हैं। दुनियाभर में AI की वजह 22% जॉब मार्केट बदल जाएगी, जिसकी वजह से 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म हो सकती हैं।
तेजी से खत्म होने वाली 10 नौकरियां कौन-सी हैं?रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले पांच साल में जो 10 नौकरियां तेजी से खत्म हो जाएंगी वो इस प्रकार हैं-
1. पोस्टल सर्विस क्लर्क
2. बैंक टेलर्स और संबंधित क्लर्क
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर्स
4. कैशियर और टिकट क्लर्क
5. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी
6. प्रिंटिंग और संबंधित ट्रेड वर्कर्स
7. एकाउंटिंग, बुककीपिंग और पे-रोल क्लर्क
8. स्टॉक-कीपिंग और मटेरियल रिकॉर्डिंग क्लर्क
9. ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट और कंडक्टर
10. डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स और न्यूज वेंडर
AI की अच्छी बातरिपोर्ट के अनुसार, 2025 से 2030 9.2 करोड़ (करीब 8%) नौकरियां खत्म होने की संभावना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसी समय करीब 17 करोड़ (14%) नई नौकरियां आने की भी उम्मीद है। एक तरफ जहां पुराने स्किल्स की जरूरत खत्म हो जाएगी, दूसरी ओर नए स्किल्स से लैस लोगों के लिए नौकरियों की भरमार रहेगी। अगर जॉब मार्केट में बने रहना है तो टेक्निकल स्किल्स सीखना जरूरी हो जाएगा। खुद को अप-टू-डेट रखने वाले ही भविष्य में अपनी नौकरी बचा पाएंगे।
कौन-सी नौकरियां बच जाएंगी?AI और बिग डेटा सबसे तेजी से बढ़ते स्किल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, इसके बाद नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी नॉलेज है। 2030 तक शारीरिक निपुणता, सहनशक्ति और सटीकता स्किल्स की मांग तेजी से कम हो जाएगी और टेक्निकल नॉलेज-स्किल्स की वजह से क्रिएटिव थिंकर, खुद को ढालने वाले और चीजों को सीखने के उत्सुक लोगों की डिमांड बढ़ेगी।
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट, TCS, इंटेल, टेस्ला, गूगल, मेटा, अमेजन, समेत कई बड़ी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। जैसे कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर शिफ्ट हो रही हैं और इन्वेस्ट कर रही हैं वैसे-वैसे लाखों युवाओं की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। अगर आप भी एआई के दौर में बना रहना चाहते हैं तो NBT AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप काफी मदद कर सकती है। वरना वो दिन दूर नहीं जब स्किल की कमी के चलते आपकी नौकरी भी एआई की सूली चढ़ जाएगी।
AI 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म कर देगा: रिपोर्टवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरन (WEF) की ' फ्यूटर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025' की माने तो आने वाले पांच साल में टेक्नोलॉजिकल परिवर्तन, जियो इकोनॉमिक फ्रेगमेशन, आर्थिक अनिश्चितता, जनसंख्या बदलाव और हरित परिवर्तन, व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से 2030 तक ग्लोबल लेबर मार्केट को बदलकर रख सकते हैं। दुनियाभर में AI की वजह 22% जॉब मार्केट बदल जाएगी, जिसकी वजह से 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म हो सकती हैं।
तेजी से खत्म होने वाली 10 नौकरियां कौन-सी हैं?रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले पांच साल में जो 10 नौकरियां तेजी से खत्म हो जाएंगी वो इस प्रकार हैं-
1. पोस्टल सर्विस क्लर्क
2. बैंक टेलर्स और संबंधित क्लर्क
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर्स
4. कैशियर और टिकट क्लर्क
5. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी
6. प्रिंटिंग और संबंधित ट्रेड वर्कर्स
7. एकाउंटिंग, बुककीपिंग और पे-रोल क्लर्क
8. स्टॉक-कीपिंग और मटेरियल रिकॉर्डिंग क्लर्क
9. ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट और कंडक्टर
10. डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स और न्यूज वेंडर
AI की अच्छी बातरिपोर्ट के अनुसार, 2025 से 2030 9.2 करोड़ (करीब 8%) नौकरियां खत्म होने की संभावना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसी समय करीब 17 करोड़ (14%) नई नौकरियां आने की भी उम्मीद है। एक तरफ जहां पुराने स्किल्स की जरूरत खत्म हो जाएगी, दूसरी ओर नए स्किल्स से लैस लोगों के लिए नौकरियों की भरमार रहेगी। अगर जॉब मार्केट में बने रहना है तो टेक्निकल स्किल्स सीखना जरूरी हो जाएगा। खुद को अप-टू-डेट रखने वाले ही भविष्य में अपनी नौकरी बचा पाएंगे।
कौन-सी नौकरियां बच जाएंगी?AI और बिग डेटा सबसे तेजी से बढ़ते स्किल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, इसके बाद नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी नॉलेज है। 2030 तक शारीरिक निपुणता, सहनशक्ति और सटीकता स्किल्स की मांग तेजी से कम हो जाएगी और टेक्निकल नॉलेज-स्किल्स की वजह से क्रिएटिव थिंकर, खुद को ढालने वाले और चीजों को सीखने के उत्सुक लोगों की डिमांड बढ़ेगी।
You may also like
नवदीप सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का रिकॉर्ड प्रदर्शन
यहां पर बेटी के जवान होते ही` पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू` होता है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट` से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
कृषि, तकनीक और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा: राज्यपाल आनंदीबेन