राजधानी में प्रदूषण कम करने के नाम पर कृत्रिम वर्षा कराने के बीजेपी सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार ने कृत्रिम वर्षा के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का दावा है कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराई गई, लेकिन हकीकत में एक बूंद पानी भी नहीं गिरा। कोंडली और बुराड़ी के विधायक भी कह रहे हैं कि उनके इलाकों में बारिश नहीं हुई। मध्य दिल्ली में तो बारिश का नामोनिशान तक नहीं था। उन्होंने तंज कसा, बीजेपी ने शायद सोचा था कि इंद्र देवता वर्षा करेंगे और सरकार खर्चा दिखाएगी। भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कोई यंत्र या तंत्र नहीं है जो बता सके कि बारिश इंद्र देवता करा रहे हैं या बीजेपी सरकार। मगर बीजेपी हर चीज का श्रेय लेना चाहती है अब तो भगवान इंद्र के काम का भी क्रेडिट ले लेगी।
बारिश में भी फर्ज़ीवाड़ा 🌧️
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 28, 2025
Artificial Rain / कृत्रिम वर्षा का कोई नामुनिशान नहीं दिख रहा है । इन्होंने सोचा होगा:
देवता इंद्र करेंगे वर्षा 🌧️
सरकार दिखाएगी खर्चा pic.twitter.com/6IEqDdHhKv
इसके बाद सौरभ भारद्वाज फिर से दिल्ली सचिवालय के पास पहुंचे और एक और वीडियो बनाकर बीजेपी सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने फिर की दिल्ली की जनता को कृत्रिम बारिश के नाम पर बेवकूफ बनाने की कोशिश, AAP ने किया Expose ‼️ @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/IXJBxQ8E9G
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2025
इस बीच पर्यावरणविदों ने दिल्ली सरकार के कृत्रिम बारिश परीक्षण को एक अल्पकालिक उपाय बताते हुए कहा है कि इससे प्रदूषण अस्थायी रूप से कम हो सकता है, लेकिन इससे राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मूल कारणों का समाधान नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने आईआईटी-कानपुर के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कृत्रिम वर्षा कराने के लिए मंगलवार को परीक्षण किया। लेकिन इसके बाद भी कहीं कोई बारिश नहीं हुई।
पर्यावरणविद् विमलेंदु झा ने कहा, ‘‘बारिश से प्रदूषण कम हो सकता है, लेकिन यह केवल अस्थायी समाधान है, जो कुछ दिनों के लिए राहत दे सकता है। ऐसा हर बार नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को जमीनी स्तर पर प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
कहीं तेजाबी बारिश में न बदल जाए दिवाली के अगले दिन दिल्ली-एनसीआर में होने वाली नकली वर्षाYou may also like

भोपाल में लव जिहाद का अनोखा मामला, मुस्लिम युवती पर धर्म बदलवाने का आरोप, पुलिस जांच में खुद भी 'दागी' निकला फरियादी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के शुगर इंस्टीट्यूट का ऑडिट संयोग या प्रयोग, विपक्ष ने तो बता दिया बदले की कार्रवाई

ICC Women's World Cup 2025: क्या सेमीफाइनल मैच खेलेंगी Alyssa Healy? लीग स्टेज में Team India को ठोके थे 142 रन

भारत की GDP के बराबर पहुंची Apple की मार्केट वैल्यू, iPhone 17 ने किया कमाल!

LIC की हिस्सेदारी वाले स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी का प्रॉफिट 198% बढ़ा, 80 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है ये कंपनी




