जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज किश्तवाड़ के चशोटी गांव के उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां बादल फटने से भीषण तबाही मची है। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना से ब्रीफिंग ली और वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक की मदद से तबाही का जायजा लिया। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल राहत का ऐलान किया।
किसे कितना मुआवजा मिलेगा?प्रति मृतक परिवारः ₹2 लाख
-
गंभीर रूप से घायलः ₹1 लाख, जिन्हें कम चोट लगी है: ₹50,000
पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर: ₹1 लाख, गंभीर क्षति वाले घर: ₹50,000, आंशिक क्षति वाले घर: ₹25,000
इसके अलावा उन्होंने प्रभावित बुनियादी ढांचे की तुरंत पुनर्स्थापना के निर्देश दिए और प्रशासनिक कर्मियों को राहत कार्यों में तत्परता बरतने के लिए भी कहा।
राहत-बचाव कार्य जारीChief Minister visited the cloudburst affected areas of Kishtwar today and met affected families. He expressed deep sorrow over the loss of lives and damage and said the Government stands firmly with the people in this hour of grief.
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) August 16, 2025
As a mark of solidarity and immediate succor,… pic.twitter.com/CjUJPPIqfX
मृतकों की संख्या: चशोटी बादल फटने से अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
राहत-बचाव अभियान: NDRF, SDRF, पुलिस, सेना, व्यावसायिक बल समेत अन्य एजेंसी युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव में गुरुवार को बादल फटने से यह हादसा हुआ। मचैल माता मंदिर मार्ग में पड़ने वाले चशोती गांव में यह आपदा दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर हुई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। यह यात्रा 25 जुलाई को आरंभ हुई थी और पांच सितंबर को समाप्त होनी थी।
अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 16 आवासीय मकान एवं सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पवन चक्की, 30 मीटर लंबा एक पुल तथा 12 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इसे भी पढ़े: किश्तवाड़ आपदा अपडेट: अब तक 60 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, तीसरे दिन भी युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी
You may also like
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी बस करनाˈ होगा ये छोटा सा काम
हिंदू धर्म में शराब का सेवन: ब्राह्मणों के लिए पाप की कहानी
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली हैˈ परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
आगरा में पिता-पुत्र के बीच ब्लैकमेलिंग का अजीब मामला
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिएˈ कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा