लाइव हिंदी खबर :- दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से जुड़े मामले में दो महिलाओं सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है| पुलिस की जांच टीम ने बताया कि बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ के दौरान वह सहयोग नहीं कर पाए थे और अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं दिखा रहे थे। पुलिस ने बाबा के मोबाइल फोन से कई अहम सबूत मिले। इनमें एयर होस्टेस के साथ की चैटिंग, तस्वीर और कई युवतियों के साथ मोबाइल डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट शामिल है। इन सामग्रियों से बाबा की संदिग्ध गतिविधियों और कथित धोखाधड़ी की तस्वीर साफ होती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि बाबा ने अपने प्रभाव और झूठे दावों के जरिए महिलाओं को बहकाने और ठगने का काम किया। इसलिए उनके संपर्क में रही, तो महिला सहयोगियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का धोखाधड़ी के तरीकों का पता लग जा सके। पुलिस जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि बाबा ने किन-किन लोगों से आर्थिक लाभ उठाया और किस तरह के दावे करके प्रभावित किया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल चैतन्यानंद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस केस से जुड़े सपूत और बयान आने वाले दिनों में बाबा की कथित धोखाधड़ी और शोषण की असलियत को सामने लाएंगे।
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली