लाइव हिंदी खबर :- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। इसी कड़ी में भरूच में भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और तिरंगा लहराते हुए टीम इंडिया के समर्थन में जोरदार नारे लगाए, लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए।
जगह-जगह आतिशबाजी देखने को मिली और आतिशबाजी से आसमान रोशन सा हो गया, जगमगा उठा। युवा हाथों में तिरंगा लेकर बाइक रैलियां निकालते देखे गए, जबकि बुजुर्ग और बच्चे भी जश्न में शामिल हुए। स्थानीय बाजारों और चौक-चौराहों पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कई जगहों पर मिठाईयां बटते देखी गईं हैं। लोगों ने भारत की जीत को ऐतिहासिक कर दिया।
प्रशंसकों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत केवल खेल का नतीजा नहीं, बल्कि करोडों भारतीयों की भावनाओं की जीत है। इस दौरान पुलिस शासन ने भीड को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की थी। अधिकारियों ने बताया कि जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी तरह की कोई घटना की सूचना नहीं है। भरूच के निवासियों ने कहा कि भारत की जीत एशिया कप में टीम के हाथ में विश्वास और मजबूत करेगी। क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास है कि टीम इंडिया इस बार ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।
You may also like
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
तलाक के बदले पत्नी ने पति से` रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इंसान के शरीर में माता आने के` पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता