बिजनौर जिले के अफज़लगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिगवाला गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। इस्लामनगर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला पूनम शाम के समय जंगल में घास काटने गई थी, तभी एक तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया। तेंदुए ने महिला को जंगल में घसीटते हुए ले जाकर उसका कंधा बुरी तरह नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
घटना के समय महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और शोर मचाया। शोर सुनकर तेंदुआ शव को वहीं छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।
5 दिन में दूसरा हमला, वन विभाग पर उठे सवालगौरतलब है कि 2 अगस्त को भी अफज़लगढ़ क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे इन हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने या लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।
मांग उठी तेंदुए को पकड़ने कीगांव वालों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और जंगल के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
You may also like
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत
Delhi Monsoon News: उमस वाली गर्मी आज होगी और भी ज्यादा, 13 से बरसेंगे बारिश
Vi ने निकाला Jio और Airtel का तोड़! दिनभर बिना लिमिट चलाओ इंटरनेट, फायदा 5G यूजर्स तक सीमित नहीं
बेंगलुरु में नहीं बल्कि, अब इस शहर में होंगे मैच, भगदड़ कांड के बाद लिया गया बड़ा फैसला