दीवाली के जश्न के बाद राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में हवा की गुणवत्ता तेजी से गिर गई है। गुरुवार सुबह (सुबह 7 बजे) तक कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और आसमान में धुंध की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है।
दिल्ली-एनसीआर में हवा की हालत बेहद खराब
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वेबसाइट aqi.in के अनुसार, नई दिल्ली में गुरुवार सुबह 7 बजे AQI 232 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के पूसा इलाके में यह स्तर 239 तक पहुंच गया। आईटीआई शारदा में वायु गुणवत्ता और भी खराब रही, जहां एक्यूआई 253 दर्ज किया गया।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में सुबह 7 बजे AQI 189 रहा, जबकि नोएडा के सेक्टर-116 में प्रदूषण स्तर 215 पर पहुंच गया। हरियाणा के गुरुग्राम में भी हवा की स्थिति चिंताजनक रही, जहां AQI 205 रिकॉर्ड किया गया।
इन आंकड़ों से साफ है कि दीवाली की रात के बाद पटाखों और प्रदूषण के मिश्रण ने पूरे क्षेत्र की हवा को जहरीला बना दिया है। सुबह-सुबह बाहर निकलने वालों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें होने लगी हैं।
जानिए, AQI के स्तर क्या बताते हैं
0–50: अच्छा – स्वच्छ और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हवा
51–100: संतोषजनक – सामान्य लोगों के लिए ठीक
101–200: मध्यम – संवेदनशील लोगों पर हल्का असर संभव
201–300: खराब – सांस लेने में तकलीफ और जलन जैसी समस्या
301–400: बहुत खराब – अधिकांश लोगों को परेशानी
401–500: गंभीर – स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति
प्रदूषण से बचाव के उपाय जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सुबह-सुबह टहलने या बाहर कसरत करने से बचना चाहिए। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या हृदय रोगियों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल, मास्क पहनना और प्रदूषण कम करने के प्रयास जैसे पेड़ लगाना, वाहन का कम उपयोग करना अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है।
You may also like
सर्दीं के मौसम में लहसुन का सेवन क्यों होता है फायदेमंद, औषधीय गुणों से भरपूर
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?
यूपीआई ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुआ 1.02 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन
पीसीबी ने लिया बड़ा एक्शन! अनुबंध उल्लंघन के चलते टीम मुल्तान सुल्तान्स को किया निलंबित
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक 2025' और 'बेस्ट बैंक इन इंडिया' का खिताब