राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। रविवार सुबह भी हवा की गुणवत्ता बेहद चिंताजनक रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है। इंडिया गेट के आसपास AQI 325 तक पहुंच गया, जबकि लोधी रोड पर यह 287 दर्ज किया गया। प्रशासन की ओर से प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सड़कों और हरित क्षेत्रों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं देखा जा रहा।
शनिवार को भी दिल्ली के 16 निगरानी केंद्रों में AQI का स्तर 300 के पार दर्ज किया गया था। रविवार को आंकड़े और अधिक गंभीर स्थिति दर्शा रहे हैं।
स्थान - AQI स्तर
आनंद विहार - 430
दिल्ली एयरपोर्ट- 269
जहांगीरपुरी - 370
लोधी रोड - 283
रोहिणी - 362
लोनी (गाजियाबाद)- 320
इंदिरापुरम- 319
वसुंधरा - 345
सेक्टर-62 (नोएडा) - 288
नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) - 283
सेक्टर-51 (गुरुग्राम) - 355
दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे हालात में सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
पर्यावरण विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह की सैर या बाहरी गतिविधियों से बचें और घर से बाहर निकलते समय एन-95 मास्क का प्रयोग करें। साथ ही, बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
सरकारी एजेंसियों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए सड़कों की सफाई, वाहन उत्सर्जन पर निगरानी और निर्माण कार्यों पर रोक जैसे कदम उठाए हैं। बावजूद इसके, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे दिल्ली-NCR के निवासियों की सांसें भारी होती जा रही हैं।
You may also like

कैसे जीतेंगे T20 वर्ल्ड कप 2026, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बता दिया फॉर्मूला!

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

MP में वोटर लिस्ट 'फ्रीज़', रात 12 बजे से नहीं जुड़ेगा कोई नया नाम, जानें अगर पिछली लिस्ट में नाम था, तो अब क्या करना होगा?

Video: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो! बाड़मेर के खेत में की अश्लील हरकत, किसी ने कैमरे में कर ली कैद फिर..

बांग्लादेश: बीएनपी यूथ विंग के दो गुट आपस में भिड़े, एक की मौत और कई घायल




