हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में दिवाली की रात खुशियां मातम में बदल गईं, जब पटाखे जला रहे मासूम बच्चों पर गांव के ही एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया। इस भयावह घटना में पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मामला भिक्कमपुर जीतपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव के 14 से 15 वर्ष की उम्र के करीब दस-पंद्रह बच्चे घरों के बाहर दीपावली की आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पास में रहने वाले गोवर्धन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकुंदाराम ने उन्हें पटाखे चलाने से रोका। जब बच्चे नहीं माने, तो आरोपी ने गुस्से में आकर अपने घर की छत से ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक केन नीचे फेंक दी।
यह केन सीधे बच्चों के ऊपर जाकर गिरी और आग लगने जैसी स्थिति बन गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। घटना में राहुल व दीपक पुत्र शेर सिंह, सौरभ पुत्र बहादुर, पंकज पुत्र बालेश और विशाल पुत्र लाहौर सिंह झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए झुलसे हुए बच्चों को तुरंत नजदीकी चिकित्सक के पास पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि लगभग 50 प्रतिशत झुलसे सौरभ (15) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गोवर्धन को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
You may also like
20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती!
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां
AUS vs IND 2025 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!