Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि एनडीए में नेतृत्व की कमी है. वे सिर्फ नकारात्मकता फैलाना ही जानते हैं, उनकी ओर से अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि सीएम फेस कौन है. जबकि, महागठबंधन बिहार के लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए स्पष्ट घोषणापत्र और योजना है.
तेजस्वी यादव के साथ हमारी सक्षम टीम है जो सभी दावों को पूरा करने के लिए तैयार है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में नेतृत्व की कमी है और वह नकारात्मकता फैलाता है. एनडीए ने अब तक नीतीश कुमार को अपना चेहरा नहीं बताया है. नीतीश कुमार Chief Minister बनेंगे या फिर कोई और? जबकि हमने तो बिहार की जनता को बताया है कि अगर महागठबंधन की Government बनती है तो तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और जो वादे किए जा रहे हैं वे पूरे किए जाएंगे.
उन्होंने एनडीए से सवाल पूछते हुए कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार बिहार चला रहे हैं, 20 साल में कितना रोजगार दिया, लोगों की भलाई के लिए कौन-कौन से काम किए, उनके जवाब भी दीजिए.
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मतदाता हमारे एजेंडे को पहचानेंगे. हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद देंगे.
एक social media पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, आ रही है महागठबंधन Government.’ 20 महीने के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी Government नौकरी. बिहार को बदलने के लिए सभी का साथ चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मेनिफेस्टो लॉन्च किया गया. बिहार को भाजपा-जदयू के कुशासनराज से निकालकर, हर बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर देना हमारा लक्ष्य है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

Box Office: 'थामा' ने 'मुंज्या' को दी मात, 'कांतारा चैप्टर 1' 600 Cr से इत्तु सी दूर, 'एक दीवाने...' को झटका

किसे पीरियड्स आ रहे हैं... एमडीयू में चार महिला कर्मचारियों के कपड़े उतरवाकर चेक किए सैनिटरी पैड, एफआईआर दर्ज

दिल्ली: करोल बाग में कार ने रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी में मारी टक्कर, दो घायल

श्रेयस अय्यर ने खुद दिया फिटनेस अपडेट, जानिए कैसी है स्थिति?

12ˈ साल की बच्ची 32 हफ्तों से थी गर्भवती नहीं थी किसी को खबर फिर 9 महीने बाद…﹒




