Patna, 11 नवंबर . बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दूसरे चरण के मतदान को लेकर से कहा कि दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब विपक्षी नेता बचकाने दावे करने लगे हैं— जैसे स्ट्रॉन्गरूम या ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाना. ये तो बस उनके आरोपों की शुरुआत है. सच तो यह है कि चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे.
नीरज कुमार ने -मैट्रिज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने अपना मन स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि लालटेन की लौ फीकी पड़ गई है. जनता को सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के सुशासन पर भरोसा है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने एग्जिट पोल के रुझानों पर कहा कि ए़नडीए की बंपर जीत होगी. जनता का आशीर्वाद और जनादेश सुशासन को मिला है. Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में विकास और स्थिरता की दिशा में जनता ने वोट दिया है. राजद के गुंडों द्वारा सड़कों पर किया गया हंगामा लोगों को पुराने जंगलराज की याद दिला रहा था. बिहार की जनता अब वह दौर कभी नहीं देखना चाहती.
भाजपा नेता संजय मयूख ने भी एग्जिट पोल को लेकर कहा, “परिणाम एग्जिट पोल से भी बेहतर आएंगे. बिहार की जनता पूरी तरह हमारे साथ है. अब इंतजार 14 नवंबर के नतीजों का है.”
वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि एग्जिट पोल अक्सर गलत साबित होते रहे हैं. इस बार बिहार की जनता एनडीए को स्वीकार नहीं करेगी. लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है. जनता एक-एक वोट की रक्षा मुस्तैदी से कर रही है. हमें पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की जीत होगी और 18 नवंबर को तेजस्वी यादव Chief Minister पद की शपथ लेंगे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

'जो दिल्ली में हुआ, वो दुनिया में कहीं ना हो', बम धमाके के बाद राजपाल यादव ने जाहिर की संवेदनाएं

भारत को ISSF विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक, ऐश्वर्य तोमर और एशा-संम्राट ने किया शानदार प्रदर्शन

IND vs SA 2025: 'नीतीश रेड्डी पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर' टीम इंडिया के सहायक कोच ने प्लेइंग इलेवन पर दिया अपडेट

Rohit Sharma का बड़ा फैसला, अब खेलेंगे टी20, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में मारी एंट्री

भारत बनाम साउथ अफ्रीका : पंत के साथ कोलकाता टेस्ट खेलेंगे जुरेल, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर




