मुरैना, 5 अक्टूबर . Madhya Pradesh में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में Sunday को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.
इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
हादसा नंदपुरा के पास बामसौली रोड पर उस समय हुआ, जब श्रद्धालु कैला देवी मंदिर से लौट रहे थे.
सबलगढ़ के एसडीओपी राज कृष्ण ने से बात करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक ने न्यूट्रल गियर में भारी ट्रॉली को ढलान पर उतारने की कोशिश की, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.
मृतकों की पहचान चालक की पत्नी तुलसी बाई (23) और उसकी भतीजी संजना (12) के रूप में हुई है, जो रामकलां गांव की रहने वाली थीं.
घटना की सूचना मिलते ही Police और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सबलगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल चार लोगों, प्रीति (17), मिथिलेश (32), नीतू (28) और कम्मोदा (55), को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Police ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा प्रदेश में बार-बार घटित हो रही उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से यात्री वाहन के रूप में उपयोग जानलेवा साबित हुआ है.
अप्रैल 2023 में भी ग्वालियर जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी.
परिवहन विभाग की चेतावनियों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में परिवहन के सीमित साधनों के कारण लोग अब भी ऐसे वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
अमेरिकी मॉडल के दांत की कीमत 17 लाख रुपये, जानें क्यों है इतना महंगा
विशाखापत्तनम स्टेडियम बनेगा खास, मिताली राज और रवि कल्पना के नाम होंगे स्टैंड
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे बिहार में चुनाव की...
French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी
Delhi Pollution Alert: राजधानी में फिर सक्रिय हुआ DSS मॉडल, लेकिन 2021 के डाटा ने पूर्वानुमानों की सटीकता लगाया प्रश्नचिन्ह