Mumbai , 20 सितंबर . Actress राशि खन्ना इन दिनों फिल्म ‘तेलुस कडा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Actress ने अपनी social media पोस्ट के जरिए फैंस से प्यार के उन अनकहे कोनों को छुआ है, जो हर इंसान के मन में कहीं न कहीं छिपे रहते हैं.
राशि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए फैंस से सवाल किया, “प्यार में ऐसा क्या है जो आप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते?”
तस्वीरों में Actress देसी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने नारंगी रंग की हैंड-एंब्रॉयडरी चिकनकारी कॉटन कुर्ती पहन रखी है. यह कुर्ती इतनी हल्की-फुल्की है कि गर्मियों की शामों में ठंडक का एहसास कराती है. हाथों में पिंक चूड़ियों की खनक उनकी नाजुक कलाईयों में जच रही है. वहीं, मिनिमल मेकअप के साथ राशि ने माथे पर बिंदी लगाई हुई है.
तस्वीरों की तो बात करें तो, पहली तस्वीर में राशि हल्की-सी मुस्कान बिखेरते हुए कैमरे की ओर देख रही हैं. उनकी आंखों में एक शरारती चमक है, जो प्यार के सवाल को और गहरा बनाती है. दूसरी तस्वीर में वह बालों को हल्के से थामे, दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं और होंठों पर हल्की-सी हंसी है. तीसरी फोटो में वह मुस्कराती हुई सीधी नजर से कैमरे को घूर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर अब तक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स जमा हो चुके हैं. एक फैन ने लिखा, “ईर्ष्या को कभी माफ नहीं कर सकती.” तो दूसरे ने कहा, “अनदेखी सबसे बड़ी सजा.”
Actress के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हैं. आगामी फिल्म ‘तेलुस कडा’ की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘तेलुसु काडा’ में राशि के साथ सिद्धू जोनालागड्डा और श्रीनिधि शेट्टी भी अहम रोल में होंगे. इसका निर्देशन नीरजा कोना द्वारा किया जा रहा है. साथ ही फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद द्वारा की गई है. ‘तेलुसु काडा’ में संगीतकार थमन की धुनें सुनने को मिलेंगी.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पद्मनाभ द्वादशी पर करें भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की विधिवत पूजा
भारतीय शेयर बाजार की मिश्रित शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
दिल्ली: कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान किया शुरू, कहा-कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा