Mumbai , 5 अक्टूबर . शिवसेना नेता शाइना एनसी ने India और Pakistan के बीच Sunday को होने वाले महिला विश्व कप मैच को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम Pakistan को करारा जवाब देगी.
से बातचीत में शाइना ने कहा कि एशिया कप में India की पुरुष टीम ने Pakistan को करारा जवाब दिया था. Pakistan ने India का ‘ऑपरेशन तिलक’ देखा था. अब एक बार फिर Pakistan को धूल चटाने की बारी है. इस बार हमारी महिलाएं Pakistan को करारा जवाब देंगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन तिलक से Pakistan चारों खाने चित हुआ, हमारी महिलाएं क्रिकेटर्स Pakistan पर ‘ऑपरेशन लाडकी’ चलाकर उन्हें सबक सिखाएंगी.
बिहार में 75 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर शाइना एनसी ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि एनडीए की Government महिलाओं के प्रति संवेदनशील है. जब आप सत्ता में आएं, तब जो आपको सही लगे, वह करें. एनडीए को जनादेश मिला है और हमारा नेतृत्व उसी के अनुसार निर्णय लेगा. आप इतने परेशान क्यों हैं?
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए तंज कसा. कहा कि फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाकों पर ध्यान देना चाहिए. हमारे शिवसैनिक वहां राहत कार्यों में जुटे हैं. आपके लोग कहां गायब हो गए हैं?
बता दें कि बिहार में Chief Minister महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना को शुरू करने के पीछे एकमात्र मकसद है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना. इसी उद्देश्य के साथ हाल ही में पीएम मोदी ने योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई. इस योजना से महिलाएं अपना छोटा सा व्यापार शुरू कर सकती हैं.
अगर व्यापार चलता है तो Government की ओर से इस योजना के तहत आगे भी सहायता राशि देने की व्यवस्था है. महिलाओं ने इस योजना के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची