Mumbai , 11 अक्टूबर . भारतीय शेयर बाजार ने पिछले दो सत्रों में बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में हुई मजबूत खरीदारी के बीच इस सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया.
इस अवधि के दौरान आरबीआई की एमपीसी द्वारा रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के फैसले के साथ निवेशकों का रुझान बैंकिंग शेयरों के प्रति मजबूत रहा.
इसके अलावा, Government द्वारा एसबीआई का नेतृत्व करने के लिए निजी क्षेत्र के पेशेवरों को आमंत्रित करने के बाद इसमें और अधिक सुधार हुआ.
अमेरिकी सीनेट द्वारा बायोसिक्योर एक्ट को रिवाइव करने के साथ फार्मा शेयरों में तेजी आई.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, अमेरिका द्वारा बायोसिक्योर एक्ट को रिवाइव करने करने के साथ भारतीय कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओज) को मजबूत बढ़ावा मिला. इसके अलावा, अर्निंग सीजन शुरू होने के साथ निवेशक बाजार की दिशा के संकेतों के लिए तिमाही परिणामों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”
बीते कारोबारी दिन Friday को फार्मा और बैंकिंग शेयरों में मजबूत खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए.
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 82,075 पर खुला. जल्द ही इंडेक्स 579 अंक बढ़कर 82,654 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 82,500 पर 328 अंक या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
इसी तरह, निफ्टी दिन के दौरान 25,330.75 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और दिन के अंत में 103.55 अंक या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ.
पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स ने मजबूत तेजी का रुख दिखाया, जो 391 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सेंसेक्स 1,000 अंक या 1.35 प्रतिशत से अधिक चढ़ा.
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, “वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक कप और हैंडल पैटर्न बनाया है और बढ़ती मात्रा के समर्थन से इस पैटर्न से निर्णायक रूप से बाहर निकलने से आगे निरंतर तेजी की संभावना का संकेत मिलेगा.”
इस सप्ताह निफ्टी आईटी ने 4.89 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा ने 2.12 प्रतिशत और निफ्टी बैंक ने 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार की गति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
–
एसकेटी/
You may also like
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच