Mumbai , 12 नवंबर . Actor विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर Wednesday को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर Actor ने खास अंदाज में बधाई दी.
Actor ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे दोनों पहाड़ों में ढलते हुए सूरज को देख रहे हैं.
Actor ने तस्वीरों के साथ पत्नी के लिए प्यार भरा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें बयां कीं. उन्होंने लिखा, “तुम्हारे साथ कई और ढलते हुए सूरज देखने, यात्राएं करनी, हंसी-ठिठोली और स्वादिष्ट खाने के साथ मजे, प्यार, जिंदगी और साथ में बच्चों के साथ पलों को बिताना है. आज तुम्हारा इस दुनिया में और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा. साथ ही, हर गुजरते पल के साथ मैं तुम्हें और ज्यादा प्यार करता हूं. हमेशा खुश रहो. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, शीतल.”
बता दें कि विक्रांत एक पंजाबी Actress हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और मिस हिमाचल का खिताब भी अपने नाम किया है. दरअसल, शीतल हिमाचल की रहने वाली हैं.
इसके बाद उन्होंने टीवी ब्रांड्स के साथ भी काम किया है. हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में पंजाबी फिल्म बंबूकाट से की थी. इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने ‘अपस्टार्ट्स’, ‘बृज मोहन अमर रहे’, और ‘छप्पड़ भार के’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है.
वहीं, विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के एक सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान बातचीत हुई, फिर दोस्ती और बाद में ये प्यार में बदल गई. दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2019 में सगाई कर ली और साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
Actor हाल ही में शनाया कपूर के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं, Actor जल्द ही फिल्म ‘व्हाइट’ में नजर आएंगे, जिसमें वह श्री श्री रवि शंकर का रोल निभाएंगे.
–
एनएस/एएस
You may also like

पश्चिम बंगाल में एसआईआर: सुप्रीम कोर्ट में दो सवाल उठाएगी टीएमसी

उत्पन्ना एकादशी 2025: शक्तिशाली मंत्रों से बदलें अपनी किस्मत

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से हराया

बाइक स्टंट का शौक: लड़की की गलती ने बना दिया बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर: डोडा पुलिस ने आतंकवादियों के सहयोगियों के खिलाफ चलाया अभियान




