New Delhi, 12 अक्टूबर . रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में अपनी जियोIndia सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करने की जानकारी दी है — एक ऐसा “सेफ्टी-शील्ड” फोन जिसे खासतौर पर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन स्कैम और फ्रॉड से सुरक्षा देने के साथ-साथ परिवारों को अपने प्रियजनों की लोकेशन व उपयोग पर भी नियंत्रण प्रदान करेगा — और इसकी कीमत मात्र ₹799 रखी गई है.
मुख्य सुरक्षा और कनेक्टिविटी फीचर
जियोIndia के नए मॉडल में दिए गए प्रमुख सुरक्षा फीचर्स में शामिल हैं:
-
लोकेशन मॉनिटरिंग — परिवार सदस्य कहाँ हैं, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध कराना.
-
यूसेज मैनेजर — कॉल/मैसेज और इंटरनेट उपयोग को नियंत्रित करने की क्षमता ताकि बच्चे या बुजुर्ग अनचाही संपर्कों से सुरक्षित रहें.
-
रीयल-टाइम फोन हेल्थ — बैटरी व डिवाइस स्वास्थ्य संबंधी जानकारी वास्तविक समय में मिलती है.
कंपनी का कहना है कि फोन का इंटरफ़ेस बेहद सरल है, इसलिए बुज़ुर्ग भी इसे आसानी से चला सकेंगे. साथ ही इंटरनेट पर अवांछित साइटों व कंटेंट को ब्लॉक करने के विकल्प भी दिए गए हैं, जिससे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा बेहतर बनेगी.
बैटरी और उपलब्धता
जियोIndia फोन में 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप बतलाया गया है, जो इस डिवाइस को लॉन्ग-टर्म कनेक्टिविटी के लिहाज़ से उपयोगी बनाता है. नया जियोIndia फोन जियो स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल आउटलेट्स, जियोमार्ट, अमेज़न और स्विगी इंस्टामार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
रिलायंस जियो का यह कदम उन परिवारों के लिए सुलभ और किफायती सुरक्षा-केंद्रित मोबाइल विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जिनके लिए कनेक्टिविटी के साथ-साथ सुरक्षा और उपयोग-नियंत्रण प्राथमिकता है.
You may also like
तमिलनाडु : साथनूर बांध से छोड़ा गया पानी, बाढ़ की चेतावनी
चांदनी सिंह का नया गाना 'बाझिन के गोदिया' जल्द होगा रिलीज
अमृतसर: पूरन कुमार सुसाइड मामले में आप ने निकाला कैंडल मार्च, हरियाणा सरकार पर भेदभाव का आरोप
'कांतारा: चैप्टर 1' की स्क्रिप्ट के लिए बनाए थे 15-16 ड्राफ्ट : ऋषभ शेट्टी
मुर्रामकला से दो हजार लोग सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा कार्यक्रम में होंगे शामिल