New Delhi, 25 अक्टूबर . केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Saturday को कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में India की एनर्जी ट्रांजिशन की यात्रा न केवल हरित ईंधन की ओर बढ़ रही है बल्कि यह किसानों की समृद्धि का मार्ग भी बन रही है.
Union Minister पुरी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर संसद टीवी की बंबू किसानों से हुई बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “India की एनर्जी ट्रांजिशन की यात्रा किसानों की आय भी बढ़ा रही है.”
उन्होंने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की कड़ी में असम के गोलाघाट में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 2जी बायो इथेनॉल प्लांट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आकार दे रहा है. यह प्लांट पूरे नार्थ ईस्ट के किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है.
उन्होंने आगे लिखा, “संसद टीवी की बंबू किसानों से हुई यह बातचीत उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को बयां कर रही है.”
नुमालीगढ़ में 2जी इथेनॉल रिफाइनरियां पराली और बांस जैसे कृषि अवशेषों को इथेनॉल में बदलने का काम कर रही हैं, जिससे क्लीन एनर्जी, प्रदूषण नियंत्रण और किसानों की आय दोनों के लिए एक लाभकारी समाधान उपलब्ध हो रहा है.
Union Minister द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में असम के बंबू किसान संसद टीवी को बताते नजर आते हैं कि पहले बांस का इस्तेमाल घर बनाने और सब्जियों की क्यारियों की बाउंड्री बनाने के लिए होता था, जिससे उनकी उतनी आय नहीं हो पाती थी. वहीं अब बांस का इस्तेमाल रिफाइनरी में हो रहा है, जिससे उनकी आय बढ़ी है.
इस महीने की शुरुआत में Union Minister पुरी ने कहा था कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी India सुधार की गति बढ़ा रहा है.
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “एनर्जी ट्रांजिशन की इस यात्रा में हमारी इंडस्ट्री और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का दायित्व भी बढ़ रहा है. हरित भविष्य और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते India के कदम में बहुत बड़ी भूमिका देश के अन्नदाता किसानों की है. आज मक्का, गन्ना आदि उगाने वाला किसान हो या बम्बू किसान, ऊर्जादाता बने हर किसान की आय में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.”
–
एसकेटी/
You may also like

दिल्ली: सौतेले पिता से था नाराज तो बैंक खाते से निकाल लिए 26 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यूको बैंक में 532 अप्रेंटिस पदों पर करें आवेदन

'परफॉर्म कर वरना बाहर बिठा दूंगा', सिडनी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने दी थी हर्षित राणा को वॉर्निंग

बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप में भारत का जलवा

क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे` कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई




