बीजिंग, 9 अगस्त . चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 9 अगस्त को जारी आंकड़ों से पता चला कि इस जुलाई में राष्ट्रीय नागरिक उपभोग मूल्य सूचकांक (सीपीआई) साल दर साल बराबर रहा और पिछले महीने से 0.4 प्रतिशत बढ़ा.
आंकड़ों के अनुसार इस जुलाई में खाद्य कीमतों का सूचकांक पिछले साल की समान अवधि से 1.6 प्रतिशत गिरा, जबकि गैर-खाद्य की कीमतों के सूचकांक में साल दर साल 0.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ. उपभोग वस्तुओं की कीमतों का सूचकांक साल दर साल 0.4 प्रतिशत गिरा, जबकि सेवा कीमतों का सूचकांक साल दर साल 0.5 प्रतिशत बढ़ा. इस जनवरी से इस जुलाई तक औसत सीपीआई पिछले साल की समान अवधि से 0.1 प्रतिशत कम हुआ.
राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के शहर विभाग की प्रमुख सांख्यिकीविद् तुंग लीचुएं ने कहा कि सीपीआई के बराबर होने का मुख्य कारण खाद्य कीमतें नीचे स्तर पर बने रहना है. इसमें सब्जियों की कीमत साल दर साल 7.6 प्रतिशत गिरी.
पिछले महीने की तुलना में सीपीआई की वृद्धि का मुख्य कारण सेवा और औद्योगिक उपभोग वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होना है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
The post इस जुलाई में चीन का सीपीआई पिछले साल के बराबर रहा appeared first on indias news.
You may also like
एक ही लड़की से शादी करने वाले 2 भाई बोले- 'हमारी शादी में दूसरों को क्या दिक्कत?'
दो मतदाता पहचान पत्र रखने के तेजस्वी यादव के आरोपों पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम
दुनिया के सबसे ख़तरनाक भालू के साथ रहना कैसा है, जो बाघ को भी डरा देता है
जापान के माउंट शिनमोएडेके ज्वालामुखी में विस्फोट, दूर से दिखा राख का गुबार
छोटे शहरों में तेजी से बढ़ रहा म्यूचुअल फंड में निवेश का चलन, कोविड के बाद मेट्रो को भी पीछे छोड़ा