Patna, 25 सितंबर . भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लेह में Wednesday को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और पार्टी कार्यालय में आगजनी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच चल रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. भाजपा नेता ने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भी तंज कसा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को बोझ बताया है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के लिए जो टिप्पणी की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.” उन्होंने सवाल किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे किस तरह की भाषा बोल रहे हैं. इस उम्र में उनको हो क्या गया है?
उन्होंने कहा कि खड़गे बिहार में आकर बिहार के सबसे बड़े नेता का अपमान कर रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार की जनता के दिल में बसते हैं. नीतीश कुमार का अपमान करना मतलब बिहार की जनता के दिल पर चोट करना है. जनता वोट के जरिए कांग्रेस पर चोट करेगी.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने से बात करते हुए कहा कि लेह में जो भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. उसकी पूरी जांच हो रही कि हिंसा को किसने भड़काया और क्यों भड़काया. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश को केवल एक पहेली बता रहे हैं. वह हर बार कहते हैं उनके पास हाइड्रोजन बम है, लेकिन कुछ होता नहीं है. अगर हाइड्रोजन बम है तो चलाओ ना.
उन्होंने कहा, “पिछली बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी कुछ नहीं कर पाए थे. इस बार भी कुछ नहीं कर पाएंगे. वह केवल चुनाव आयोग को टारगेट करने में लगे हुए हैं. उनको पता है कि वे बिहार चुनाव में हारने वाले हैं.”
शाहनवाज ने बिहार में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक पर कहा कि आजादी के बाद उनको बिहार की याद आई है. बैठक में जो भी नेता आए थे, वे नॉन-वर्किंग थे जो कुछ काम नहीं करते हैं और केवल पार्टी को हराने का काम करते हैं. इस बैठक से बिहार चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा Friday को मोतिहारी में महिलाओं के साथ संवाद करेंगी, इसको लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “प्रियंका गांधी वाड्रा ने तो यूपी में भी बहुत मेहनत की थी. ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कहकर अभियान चलाया था. इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा था. अगर बिहार में प्रियंका गांधी वाड्रा आ भी जाएंगी तो क्या फर्क पड़ने वाला है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
राज्य के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी भजनलाल सरकार: पीएम मोदी
आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका! WhatsApp पर बस एक मैसेज और PDF आपके पास!
Asia Cup 2025, Super Fours Match-6th: भारत बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
आलू से सोना! राजस्थान के किसान की बात सुन PM मोदी लगे ठहाके मारकर हंसने, देखें VIDEO
बिहार : 'हमारी खुशी का ठिकाना नहीं', 10 हजार रुपये की राशि मिलने से पहले बोलीं महिलाएं