Patna, 24 अक्टूबर . बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का उम्मीदवार बनाया गया है. डिप्टी सीएम फेस घोषित होने के बाद मुकेश सहनी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या मल्लाह (मछुआरे) के बेटे के उपChief Minister बनने से उन्हें इतनी तकलीफ क्यों होती है?
वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यह वही भाजपा है जिसने कभी हमारे अल्पसंख्यक भाइयों को India छोड़कर कहीं और चले जाने को कहा था. अब वे लोग डरने लगे हैं. बिहार की जनता बहुत जल्दी उनको जवाब देने वाली है.
उन्होंने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यकों के लिए सोच लेंगे, भाजपा उसके लिए न सोचे. उनके पास शाहनवाज हुसैन जैसे नेता हैं; वह उनके बारे में सोचे. भाजपा नफरत की राजनीति करना बंद कर दे और देश के हित में कार्य करे.
वीआईपी संस्थापक ने कहा कि हम लोगों को पता है भाजपा इसलिए परेशान हो रही है कि एक दलित और पिछड़ा जाति का लड़का कैसे बिहार का उपChief Minister बनने जा रहा है. हमको याद है आप लोगों ने हमारे विधायक को कैसे खरीद कर हमको Government से बाहर कर दिया था.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत सी सीटों पर हमारे प्रत्याशी अपना नाम वापस ले रहे हैं. हम लोगों में बात चल रही है; सब ठीक है. जल्द ही इसका परिणाम आप लोगों को देखने को मिलेगा.
Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी ने कहा कि Prime Minister मोदी के बिहार दौरे के दौरान यही प्लान रहता है कि कैसे बिहार की जनता को बेवकूफ बनाया जाए और कैसे इनका वोट ले लिया जाए. यही योजना इस बार भी है.
उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर थे. सहनी ने कहा कि अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में फैक्ट्री लग नहीं सकती, यहां पर जमीन ही नहीं है. देश के टॉप 10 में कृषि उत्पादन में बिहार है. यह बात अमित शाह को नहीं पता है. हमारे पास जमीन बहुत है, इसके बाद भी वह बोल रहे हैं कि यहां फैक्ट्री नहीं लग सकती है. उनकी नियत में बिहार का विकास नहीं है.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग

उज्जैन से निर्यात होगा यूरोप के देशों में चना, मूंग,मटर से बना प्रोटीन

दांतों की सफाई के लिए ऑयल पुलिंग: एक प्रभावी उपाय

वर्दी कलंकित: 20 लाख लेकर रेप केस में समझौता कराया, TI अजय वर्मा और ASI धीरज शर्मा 'डिमोट'

अपहरण और लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




