जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). उदयपुर के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर और कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की सोमवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि डॉ. भारद्वाज खजुराहो एक्सप्रेस से उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे. सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेन के रवाना होने पर वे जल्दी में सामान लेकर उतर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म से नीचे आ गिरे. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जीआरपी टीम ने उनके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के जरिए पहचान कर परिजनों को सूचना दी. एएसआई जगदीश मीणा ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डॉ. भारद्वाज के पर्स से 60 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और एक आईफोन मिला, जिसे पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को लौटा दिया. इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर निकाल देगी यह` चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
विराट-रोहित के फैंस को चुभ जाएगा गौतम गंभीर का ये बयान, पहली बार वापसी पर तोड़ी चुप्पी, अब 2027 वर्ल्ड...?
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले सीएम योगी का बड़ा उपहार, बोनस देने का निर्णय
IPL 2026: पंजाब का ग्लेन मैक्सवेल रिप्लेसमेंट! ये 3 धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं ऑक्शन में टारगेट
यूरोप में ₹2000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, 5 साल में दिया 1000% से ज़्यादा का रिटर्न