New Delhi, 3 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के ‘जन सुनवाई केंद्र’ में पहुंचे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. इन लोगों ने से बातचीत में अपनी समस्याओं के बारे में बताया और यह उम्मीद भी जताई कि उन्हें भरोसा है कि ‘Chief Minister जन सुनवाई केंद्र’ के माध्यम से उनकी समस्याओं का निवारण होगा. लोगों ने भरोसा जताया कि उन्हें Chief Minister की तरफ से मदद मिलेगी.
इसी बीच, ‘Chief Minister जन सुनवाई केंद्र’ में सरिता विहार से पहुंचे सुमित कुमार ने बताया कि मैं शारीरिक रूप से दिव्यांग हूं. ऐसी स्थिति में मैंने Chief Minister रेखा गुप्ता से कहा कि अगर मुझे नौकरी मिल जाती, तो अच्छा रहता. मेरी तमाम आर्थिक जरूरतों की पूर्ति हो जाती और मुझे किसी पर आश्रित नहीं होना पड़ता. मैंने अपनी समस्याओं से Chief Minister को अवगत कराया. उन्होंने मुझे आश्वास्त किया है कि मुझे नौकरी दी जाएगी. मेरी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. मुझे Chief Minister पर भरोसा है. निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि वो लोगों के हितों के लिए काम कर रही हैं.
अशोक विहार से आई नेहा ने बताया कि मैं ‘Chief Minister जन सुनवाई केंद्र’ में आई. मैंने Chief Minister को अपनी समस्या बताई. इसके बाद उन्होंने मुझे मेरी समस्या को देखते हुए एसएचओ के पास जाने के लिए कहा. अब देखते हैं कि क्या होता है. वैसे मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी समस्या का समाधान होगा. फिलहाल, मेरे लिए कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन, भरोसा है कि जल्द ही सबकुछ हो जाएगा.
शालीमार बाग से आए मनीराम ने बताया कि देश की आजादी में मैंने भी भूमिका निभाई थी. लेकिन, दुख की बात यह है कि आज तक मुझे सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली. इस मुद्दे को जब मैंने ‘Chief Minister जन सुनवाई केंद्र’ के समक्ष उठाया, तो मुझे आश्वस्त किया गया है कि आपको पेंशन मिलेगी.
मनीराम ने बताया कि देश की आजादी में योगदान देने के बावजूद भी आज तक किसी भी सरकार की तरफ से न ही मुझे पेंशन की सुविधा मिली और न ही मेरे बच्चों को कोई नौकरी मिली. मेरी हालत सच में खराब है. मेरी आर्थिक हालत खराब है. मैं उम्मीदों से ‘Chief Minister जन सुनवाई केंद्र’ में आया हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. मैं आज 94 साल का हूं. मैंने पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी देखा है. मैंने इस देश को आजाद होते हुए देखा है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू करें डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, एक महीने में पाए लाखों की कमाई
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
भारत में iPhone 17 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या GST में कटौती होने से कीमत में होगा कोई बदलाव
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा