Next Story
Newszop

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना

Send Push

कोलकाता, 21 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस बीच, मौसम विभाग ने Friday को कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, Friday को कोलकाता में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश भी हो सकती है.

अलीपुर मौसम विभाग के प्रादेशिक निदेशक सोमनाथ दत्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान 25 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) से 29 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) के बीच रहेगा.

सोमनाथ दत्ता ने आगे कहा, “कोलकाता में अगले सात दिन तक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की संभावना है. गंगा के ऊपर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होगा. इससे समुद्र में उथल-पुथल की स्थिति बनेगी.”

मौसम विभाग ने मछुआरों को Saturday तक बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में Thursday और Friday को भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा और पुरुलिया में भारी बारिश हो सकती है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया और झाड़ग्राम में भारी बारिश का अनुमान है. Tuesday तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बिजली-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना बनी रहेगी.

साथ ही, उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में Thursday को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, कोचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में Monday तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, Saturday और Sunday को मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में बारिश तेज हो सकती है, जबकि उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में बिजली-चमक और तेज आंधी की संभावना है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को कोलकाता में मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे 13.61 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वे सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का भी शुभारंभ करेंगे.

एफएम/

Loving Newspoint? Download the app now