New Delhi, 12 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले के दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है.
वहीं, भाजपा ने Chief Minister और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि निजी मेडिकल कॉलेजों से अपेक्षा की जाती है कि रात में लड़कियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाए.
इस क्रम में दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को कहा कि दुर्गापुर में हुई जघन्य घटना के बाद, पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी का बेटियों की स्वतंत्रता को लेकर दिया गया बयान केवल निंदनीय नहीं, बल्कि Political पतन की पराकाष्ठा है.
उन्होंने लिखा कि यह बयान तृणमूल कांग्रेस Government के विफल प्रशासन और नैतिक रूप से खोखले नेतृत्व की तस्वीर है जो रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की बजाय, बेशर्मी से बेटियों की आजादी और अधिकारों पर ही प्रश्नचिह्न लगाता है. किसी राज्य के मुखिया से अपेक्षा होती है कि वह नारी की सुरक्षा की गारंटी दे, न कि उनकी स्वतंत्रता पर तुगलकी पहरा लगाए.
ममता बनर्जी के बंगाल में सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर खुले घूमते हैं, जबकि न्याय की मांग करने वाली पीड़िताओं की आवाज को कुचल दिया जाता है. पश्चिम बंगाल लगातार महिलाओं के विरुद्ध जघन्य अपराधों में देश के शीर्ष राज्यों में बना हुआ है, जहां दोषियों का संरक्षण प्रशासन की पहचान बन चुका है.
यह वही बंगाल है, जहां मां दुर्गा और काली की पूजा होती है, लेकिन आज उन्हीं की बेटियों को भय, अन्याय और ‘जंगलराज’ के साये में जीने को मजबूर किया जा रहा है.
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप मुझसे एक सवाल पूछते हैं, और जब मैं जवाब देती हूं तो मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है और संदर्भ से बाहर ले जाया जाता है.
उन्होंने कहा कि मेरे साथ यह घटिया राजनीति न करें. दूसरों के विपरीत, मुझमें आपसे मिलने और सीधे बात करने की शालीनता है. दूसरे तो बस पहले से तय सवालों का जवाब देते हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा कदम : प्याज किसानों के लिए 775 नए भंडारण घरों का निर्माण, मिलेगा सरकारी अनुदान
'वो अफरीदी और गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक' वीरेंद्र सहवाग को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
भारत बनाम वेस्टइंडीज : चौथे दिन का खेल समाप्त, 'क्लीन स्वीप' से महज 58 रन दूर टीम इंडिया
ट्रंप ने माना, 'इजरायली पीएम नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'