वाराणसी, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Prime Minister Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘जनता दरबार’ लगाया है. अहम यह है कि Chief Minister योगी अब तक राजधानी Lucknow और गोरखपुर में ‘जनता दरबार’ लगाकर प्रदेशभर के लोगों की शिकायतें सुनते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उन्होंने वाराणसी में ‘जनता दरबार’ लगाया है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday को वाराणसी के सर्किट हाउस में लोगों से संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं. सुबह 8 बजे सर्किट हाउस में ‘जनता दरबार’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. सीएम योगी ने सुनवाई करते हुए शिकायतों के तुरंत समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Chief Minister कार्यालय ने लिखा, “सेवा, सुरक्षा और लोक-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं. Chief Minister ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं.”
सीएम योगी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उन्हें राहत सामग्री बांटी. Chief Minister ने सभी बाढ़ प्रभावितों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस समय में सरकार उनके साथ है.
Chief Minister ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बाढ़ राहत के कार्य समय पर हों. बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण का कार्य तत्काल किया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को समय से मुआवजा वितरण हो और राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आगामी दिनों में वाराणसी दौरे पर प्रस्तावित मॉरीशस के Prime Minister के आगमन को लेकर Chief Minister ने सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत की तैयारियां समय से पूर्ण करने का आदेश दिया. उन्होंने यात्रा के पहले दिन काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.
–
डीसीएच/
You may also like
KCL 2025: सलमान निज़ार ने मचा दिया तहलका, आख़िरी दो ओवरों में जड़े 71 रन, सिर्फ छक्कों से मचाई तबाही; VIDEO
दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल`
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है`
सीएनटी का उल्लंघन कर आदिवासी जमीन खरीदने के मामले में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का सहित नौ को सजा
विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार