रांची, 23 मई . झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई और इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कांग्रेस की ओर से किए गए सवालों को बेतुका करार दिया है.
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की परंपरा रही है कि हम पीठ के पीछे नहीं, हमेशा सामने से वार करते हैं.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए मरांडी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को बार-बार बता दिया था कि अगर वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया तो हम घर में घुसकर मारेंगे और हमने ऐसा ही किया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए वार के संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर के वक्तव्य में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. कांग्रेस बिल्कुल बेतुकी बात कर रही है.
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि दुश्मन पर हम पीठ के पीछे हमला नहीं करते. त्रेता युग में भगवान राम ने रावण को युद्ध में जाने के पहले और युद्ध के मैदान में जाने के बाद भी उसे उसके कुकर्मों को लेकर सचेत किया था. भगवान राम ने प्रयास किया था कि युद्ध न करना पड़े, लेकिन अंततः उन्होंने रावण का वध किया तो इसके पहले उसे चेतावनी भी दी थी. महाभारत के युद्ध में भी ऐसी ही परिस्थितियां आई थीं. आज भी पाकिस्तान के खिलाफ हमारी कार्रवाई ऐसी ही है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई आपत्ति पर सवाल खड़ा किया है.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 1991 में उनकी पार्टी की समर्थित सरकार ने यह समझौता किया था कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से साझा करेंगे.
उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है. क्या यह समझौता देशद्रोह है? विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देती है?
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...
टूथपेस्ट के रंगीन मार्क का रहस्य: जानें क्या है इनका मतलब
RCB vs SRH, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
दून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी
तमंचे के बल पर युवती को अगवा कर हस्ताक्षर कराने के आरोप में आठ पर केस