चंडीगढ़, 11 सितंबर . एशिया कप 2025 में भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच को सियासत से दूर रखना चाहिए. पाकिस्तान टीम हमें नहीं हरा सकती है.
से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच को मैच की तरह ही लिया जाना चाहिए. इसे लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ियों को सियासत में नहीं खींचना चाहिए. इससे ज्यादा मैच पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड में युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. इसका क्या फायदा हुआ. हम खेलते तो जीत कर आते. उस समय नहीं खेले तो फिर अब क्यों खेल रहे हैं. जब भी मौका मिले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए. आज की तारीख में पाकिस्तान टीम ऐसी नहीं है कि भारत को हरा सके.”
उन्होंने कहा, “भारतीय टीम बहुत अच्छी और मजबूत है. मुझे नहीं लगता है कि इस वक्त कोई भी टीम हमें हरा सकती है. हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. हमलोग देश के गौरव के लिए खेल रहे हैं. भारत की मौजूदा टीम में जो खिलाडी हैं, या आने वाले समय के जो खिलाड़ी हैं, वो बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे. इसमें आईपीएल का बहुत बड़ा योगदान है. जबतक आईपीएल है, भारतीय क्रिकेट को कोई पछाड़ नहीं सकता.”
अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ था. भारत ने इसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदुर’ चलाकर पीओके स्थित आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे. सैन्य संघर्ष के बाद Government of India ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध न रखने की बात कही थी. माना जा रहा था कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच स्थगित हो सकता है. लेकिन, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले Government of India ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी थी.
–
पीएके/
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर भरा ट्रक फटा, एक के बाद एक हुए कई धमाके... 10 किलोमीटर तक दहल गया इलाका
क्या है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा: चैप्टर 1' की बॉक्स ऑफिस सफलता का राज?
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की प्रतिस्पर्धा: विदेशी फिल्मों की सफलता