Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में आदिवासी-दलित महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसटीएफ गठित हो : सिंघार

Send Push

भोपाल, 2 मई . मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बालाघाट जिले में आदिवासी बच्चियों के साथ हुई गैंगरेप की घटना के सामने आने पर आदिवासी और दलित महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कार्यबल (स्पेशल टास्क फोर्स) गठित किए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भी लिखा है.

नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री यादव को लिखे पत्र में कहा गया है कि 23 अप्रैल की रात बालाघाट जिले के दुगलाई गांव में आदिवासी बालिकाओं के साथ अमानवीय घटना घटित हुई, उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इन पीड़ितों के परिजनों से मेरी 30 अप्रैल को मुलाकात हुई और घटना की जानकारी मिली.

मुख्यमंत्री यादव को लिखे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा, “यह प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही अनुभवी विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाए जो अनुसूचित जनजाति अत्याचार और पॉक्सो मामलों में दक्ष हो. पीड़िताओं को न्यूनतम एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए. साथ ही पीड़िताओं और उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु गांव में स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था की जाए ताकि पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं गरिमा सुरक्षित रहे.”

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि आदिवासी और दलित महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली आदिवासी और दलित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्यबल (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया जाए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई जरूरी है.

राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. उसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने यह पत्र लिखा है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी मध्य प्रदेश में बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर को लेकर सरकार के दावों पर सवाल उठाया है.

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now