Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ : साय कैबिनेट का विस्तार, विभागों का हुआ बंटवारा

Send Push

रायपुर, 20 अगस्त . विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी शासित छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार हुआ है. साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल किए गए हैं और उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.

साय सरकार में राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. Chief Minister विष्णु देव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और जन शिकायत एवं निवारण जैसे महत्वपूर्ण विभागों को रखा है.

उप Chief Minister अरुण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और उप Chief Minister विजय शर्मा को गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मंत्री राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, मंत्री दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मंत्री केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य और मंत्री लखन लाल देवांगन को वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, और 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को एवं वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी मंत्री ओ.पी. चौधरी को सौंपी गई है.

मंत्री लक्ष्मी राजवाडे महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण और मंत्री टंकराम वर्मा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालेंगे.

गजेंद्र यादव स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि एवं विधायी कार्य विभाग, गुरु खुशवंत साहेब कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, राजेश अग्रवाल पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व का कार्यभार संभालेंगे.

Chief Minister विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने को तैयार हैं. सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने की समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं.”

एससीएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now