गयाजी, 4 नवंबर . बिहार के गया जिले स्थित वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार चितरंजन कुमार ने दावा किया है कि इस बार यहां बसपा की जीत तय है.
विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह हमारे पक्ष में है.
मीडिया से बातचीत के दौरान चितरंजन कुमार ने कहा कि लोगों का भारी समर्थन हमारे साथ है. हाथी चुनाव चिह्न की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. जैसे 2010 में हमारे उम्मीदवार ने वजीरगंज में सभी को चौंका दिया था, उसी तरह आज समर्थकों के एकजुट होने से हम मजबूत और पूरी तरह संगठित हैं.
उन्होंने कहा कि अनुमान तभी लगाए जाते हैं जब चीजें अनिश्चित हों, लेकिन यहां यह स्पष्ट है कि हाथी जीत रहा है. इसलिए अब अनुमान लगाने का कोई मतलब नहीं है. हाथी अपनी गति से चलना शुरू कर चुका है और हम सभी जानते हैं कि जब हाथी आगे बढ़ता है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है.
युवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि युवा भी इस चुनाव को देख रहे हैं. उन्हें युवा नेतृत्व चाहिए और वह मुझमें वह नेतृत्व देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के दिग्गज यहां पर डेरा डाले हुए हैं. लेकिन, जनता सभी को देख रही है, किसी का जादू नहीं चलेगा, यहां सिर्फ हाथी चलेगा.
इस विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर 2010 में पहली बार चुनाव हुए और भाजपा ने कमल खिलाया, 2020 में हुए चुनाव में भी भाजपा ने कमल खिलाने में सफलता हासिल की थी.
भाजपा को विश्वास है कि इस बार भी यहां पर कमल खिलेगा. भाजपा और कांग्रेस में टक्कर साफ तौर पर है. लेकिन, बसपा उम्मीदवार के जीत की दावेदारी ने इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बना दी है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




