दाहोद,20 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ ने Gujarat के दाहोद जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया है. अभियान के तहत आयोजित मेडिकल कैंपों में अब तक 42,000 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच और लाभ प्राप्त किया है, और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.
यह देशव्यापी पहल 17 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण तथा सशक्तिकरण को मजबूत बनाना है. दाहोद जिले में विशेष रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे शिविरों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी समस्याओं की जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
डॉ. गिरवर ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनकी ओर से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत दाहोद में मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, अब तक 755 से ज्यादा स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए गए हैं. खास बात यह है कि इन कैंपों में महिलाओं की भागीदारी उम्मीद से ज्यादा है, सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत दिखाई दी हैं.
उन्होंने बताया कि 42 हजार से अधिक महिलाओं को मेडिकल कैंप का लाभ मिला है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महिलाओं की संख्या में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि जिले के जाइडस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित मेडिकल कैंपों में महिलाओं की भारी संख्या पहुंच रही है, जहां स्वास्थ्य जांच से लेकर इलाज तक की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
अस्पताल की चिकित्सक डॉ. भूमिका ठक्कर ने से बातचीत में अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां पर कैंप शुरू किया गया है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत हम हमारे अस्पताल में आने वाली महिलाओं की स्क्रीनिंग करते हैं. हम उनका इलाज भी करते हैं. यहां सभी महिलाएं स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकती हैं. डॉ. के अनुसार कैंप में एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच के साथ-साथ पोषण परामर्श और दवाइयां वितरित की जा रही हैं.
उन्होंने दाहोद जिले में रहने वाली अन्य महिलाओं से अपील की है कि वे भी स्वास्थ्य कैंपों में आकर जांच कराएं.
स्वास्थ्य कैंप का लाभ ले रही एक युवती ने कहा कि Government की ओर से यह अच्छी पहल है. मैं इस कैंप में अपनी मां को लेकर आई हूं. जांच के बाद डॉक्टरों ने कुछ सलाह दी है. अन्य महिलाओं को भी स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कैंप में आना चाहिए.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
इस पुलिस अधिकारी की वज़ह से` पत्थर तोड़ने वाले दिलीप सिंह बनें 'द ग्रेट खली…
Bank Rules: राज्य सहकारी बैंक ने पति-पत्नी के एक ही स्थान पर काम करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय क्यों लिया?
एनसीआर में इस हफ्ते छाए रहेंगे हल्के बादल, उमस और गर्मी से बढ़ेगी परेशानी
Rajasthan: खेलते समय ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आया 6 साल का मासूम समर, मौके पर मौत
फरहान ने 'एके-47' का इशारा किया, जवाब में गिल-अभिषेक ने चलाया 'ब्रह्मोस' : दानिश कनेरिया