अगली ख़बर
Newszop

मुंबई: मुलुंड में हफ्ता वसूली के लिए स्नूकर अकादमी संचालक को धमकाया, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Send Push

Mumbai , 30 अक्टूबर . मुलुंड Police ने एक स्नूकर अकादमी चलाने वाले व्यक्ति की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर बालबीर सिंह लांबा उर्फ गिन्नी के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है.

आरोपी अकादमी चलाने की इजाजत के बदले हर महीने 10,000 रुपए हफ्ता मांग रहा था. उसने पैसे न देने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

शिकायतकर्ता मनोहर पाटिल मुलुंड में स्नूकर अकादमी चलाते हैं. उनके मुताबिक, गिन्नी ने कई बार उनसे संपर्क किया और हफ्ता देने के लिए दबाव बनाया. जब पाटिल ने मना किया, तो आरोपी ने हथियार निकालकर डराया. पाटिल ने मुलुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई. Police ने तुरंत मामले की जांच शुरू की.

Police सूत्रों के अनुसार, गिन्नी एक पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वह लोकल इलाके में दबंगई दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठता रहा है. शिकायत मिलते ही मुलुंड Police की टीम ने Wednesday को उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन जांच जारी है.

Thursday को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां Police हिरासत की मांग करेगी. मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329 (चोरी), 308(4) (जबरन वसूली), 351 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत First Information Report दर्ज की गई है. Police का कहना है कि आरोपी की गतिविधियों से इलाके के कारोबारियों में दहशत थी.

Police अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अपराधियों पर सख्ती बरती जाएगी. मनोहर पाटिल ने राहत की सांस ली है और कहा कि Police की त्वरित कार्रवाई से उन्हें न्याय मिलेगा. जांच में आरोपी के साथी भी शामिल हो सकते हैं, इसलिए पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है.

बता दें कि मुलुंड इलाका व्यापारियों का केंद्र है, जहां छोटे-बड़े बिजनेस चलते हैं. ऐसे मामलों से कारोबारी डरे रहते हैं. Police ने लोगों से अपील की है कि कोई धमकी मिले तो तुरंत शिकायत करें.

एसएचके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें