Mumbai , 25 अक्तूबर . Maharashtra में महिला डॉक्टर की आत्महत्या का मामला Political रंग ले चुका है. भाजपा विधायक राम कदम ने कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता संवेदनशील मुद्दों पर भी सस्ती राजनीति करने से बाज नहीं आते.
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा था, “Maharashtra में जो कुछ हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. जिस तरह डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में Police अधिकारी का नाम लिखा है, वह कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो जनता किस पर भरोसा करे?”
वर्षा गायकवाड़ के बयान पर भाजपा विधायक राम कदम ने जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं की आदत है कि वे ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी घटिया राजनीति करते हैं. यही वह कांग्रेस है जिसके शासन में उद्योगपतियों के घरों के बाहर जिलेटिन की छड़ें मिली थीं, यही कांग्रेस 100 करोड़ की वसूली के मामलों में लिप्त थी और लोगों पर अत्याचार हुए थे. वर्षा गायकवाड़ को यह सब नहीं भूलना चाहिए.”
राम कदम ने कहा, “Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में Maharashtra पूरी तरह सुरक्षित है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. Police इस मामले की जांच कर रही है. तकनीकी और विस्तृत जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे.”
इधर, सतारा Police ने डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में प्रशांत बंकर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी. वहीं, सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडाने को निलंबित कर दिया गया है.
यह मामला सतारा जिले के फलटण इलाके का है, जहां Governmentी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर का शव Thursday रात एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. मौके से मिली चार पन्नों के सुसाइड नोट में और यहां तक कि उसकी हथेली पर भी डॉक्टर ने Police सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडाने पर चार बार रेप करने और मकान मालिक के बेटे प्रशांत बंकर पर मानसिक प्रताड़ना देने का गंभीर आरोप लगाया.
डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि एक सांसद और उसके दो निजी सहायकों ने उस पर कई मामलों में आरोपी व्यक्तियों के लिए फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव डाला. डॉक्टर ने यह सब झेलते हुए 21 बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी.
सुसाइड नोट में उसने एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि जब उसने फर्जी सर्टिफिकेट देने से मना किया तो दो सहायकों ने उसे सांसद से फोन पर बात करने को कहा और उस बातचीत के दौरान सांसद ने उसे परोक्ष रूप से धमकी दी.
सतारा एसपी तुषार दोशी ने कहा है कि घटना की हर दिशा से जांच की जा रही है और डॉक्टर पर पड़े Political दबाव की भी जांच हो रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

मां ने बच्चों के मुंह में ठूंसा कपड़ा और कर दी हत्या, फिर खुद फांसी पर लटकी, मिर्जापुर से रूह कंपाने वाली घटना

कुमार विश्वास की वो कविता जिसने उन्हें मालामाल और युवा लड़के-लड़कियों को मदहोश बना दिया, आप भी पढ़िए

Bihar Election 2025: बिहार में मुस्लिम वोट को लेकर क्यों मारामारी? नीतीश ने डेटा के जरिए किया सावधान, जानें

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, बीसीसीआई का आया बयान

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले की सजा बनेगी नजीर: विश्वास सारंग




