अगली ख़बर
Newszop

त्रिपुरा : मुख्यमंत्री माणिक साहा ने माकपा-टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- 'जनता से कटे, सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय'

Send Push

अगरतला, 10 अक्टूबर . त्रिपुरा के Chief Minister डॉ. माणिक साहा ने Friday को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता से कटे होने और केवल social media पर सक्रिय रहकर ‘जीत का भ्रम’ पालने का आरोप लगाया.

Chief Minister माणिक साहा का यह बयान पश्चिम बंगाल से टीएमसी के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के अगरतला दौरे के एक दिन बाद आया, जिसने कथित तौर पर भाजपा समर्थकों द्वारा अपने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी.

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. साहा ने कहा, “माकपा और टीएमसी का समाज से कोई जुड़ाव नहीं बचा. वे घरों में बैठकर social media पर पोस्ट करते हैं और सोचते हैं कि त्रिपुरा जीत लिया. यह उनकी खोखली राजनीति का सबूत है.”

उन्होंने टीएमसी प्रतिनिधिमंडल पर निशाना साधते हुए कहा, “कोलकाता से कुछ नेता एक आदिवासी महिला नेता के साथ आए, यह उम्मीद लेकर कि कोई घटना हो तो उसे जलपाईगुड़ी में हमारे नेता खगेन मुर्मू पर हुए हमले का जवाब देने के लिए इस्तेमाल करेंगे. यह उनकी उकसावे की मानसिकता दिखाता है.”

Chief Minister ने कहा कि त्रिपुरा Government ने स्थिति को परिपक्वता और सटीकता से संभाला, जिससे टीएमसी का ‘Political नाटक’ नाकाम रहा. उनके प्रयास विफल हो गए. वे केवल उकसाने आए थे, लेकिन भाजपा जानती है कि उनसे कैसे निPatna है. अगले चुनाव में टीएमसी फिर आएगी, लेकिन हम तैयार हैं. साहा ने कहा कि भाजपा की ताकत जनता के बीच है, न कि social media की स्क्रीन पर.

उन्होंने कहा, “विपक्ष प्रचार में मशगूल है, लेकिन जनसेवा में नहीं. त्रिपुरा की जनता समझदार है और विकास चाहती है.”

बता दें कि हाल ही में त्रिपुरा में टीएमसी कार्यालय पर हमले की घटना ने विवाद खड़ा किया था. टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की, जबकि भाजपा ने इसे ‘विपक्ष का प्रायोजित ड्रामा’ बताया.

एससीएच

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें