अयोध्या, 27 अगस्त . उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव 2025 को लेकर तैयारी जोरशोर चल रही है. इसके लिए यूपी सरकार ने अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी है. इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है.
रामनगरी अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव 2025 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दीपोत्सव आयोजन की निगरानी और समन्वय के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. जारी आदेश के अनुसार, अरविंद कुमार मिश्रा और डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह को दीपोत्सव के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
ये दोनों अधिकारी आयोजन से जुड़े सभी कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं और मीडिया समन्वय का कार्य संभालेंगे. यह आदेश सूचना निदेशक विशाल सिंह ने जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार, अयोध्या में 19 अक्टूबर 2025 को प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला का आयोजन होगा.
बता दें कि पिछले साल 2024 में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव का आयोजन हुआ था. इस दौरान 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इसके साथ 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ पहला दीया जलाकर किया था. सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो का आयोजन हुआ था, जिसमें दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता घाट, साउंड-लाइट शो के जरिए रामलीला का वर्णन किया गया. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की थी.
–
डीकेपी/
You may also like
ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स हुनर हैं या जुआ, नए क़ानून के बाद छिड़ी बहस
Russia-Ukraine: ट्रंप की जेलेंस्की को फिर से धमकी, युद्ध नहीं रुका तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है
बिहार सरकार का छात्राओं के लिए 50,000 रुपये का प्रोत्साहन
हिमाचल विधानसभा में उठा सैस का मुद्दा, विपक्ष ने की सरकार की घेराबंदी
जबलपुर: पुलिस टीम को बुलेरो ने मारी टक्कर, प्रधान आरक्षक की मौत, ASI, आरक्षक घायल