Bhopal , 3 नवंबर . Madhya Pradesh में किसानों की बदहाली और प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति को लेकर Political हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश Government पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 6 नवंबर को सीधी जिले में एक विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.
किसानों की मांगों को लेकर होने वाले इस प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में हजारों किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य कमलेश्वर पटेल ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि Government की उदासीनता से किसान परेशान हैं और यह धरना उनकी आवाज बनेगा.
कमलेश्वर पटेल के मुताबिक, बीते दो सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं. खासतौर पर सीधी, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, मऊगंज, मैहर और सतना जिलों में धान, सोयाबीन और अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं.
पटेल ने कहा, “किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं. बाढ़ और अतिवृष्टि ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया, लेकिन प्रदेश Government अब तक मुआवजे का कोई ठोस फैसला या आदेश जारी नहीं कर पाई है. न तो सर्वे पूरा हुआ है, न राहत पैकेज की घोषणा. किसान विरोधी यह रवैया असहनीय है.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर Government ने जल्द किसानों को उचित मुआवजा, बीमा राशि और कर्ज माफी नहीं दी तो प्रदर्शन और तेज होंगे. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीधी में प्रस्तावित धरना सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. इसमें पूर्व Chief Minister कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश्वर पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली और नारेबाजी के जरिए Government को घेरेंगे.
विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से बेमौसम बारिश बढ़ रही है, जिससे किसानों को दीर्घकालिक नीतियों की जरूरत है. Government को अब किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने चाहिए, वरना सियासी तनाव और बढ़ेगा.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

एकˈ पति ऐसा भी: शादी के बाद बीवी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, 2 फिट ऊपर उछली नई नवेली बीवी..﹒

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

रोजˈ 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम




