पंचकूला, 17 अक्टूबर . पंजाब के पूर्व Police महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शव का Haryana के पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे का नाम अकील अख्तर बताया गया है, लेकिन अभी उसकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. अकील अख्तर की मां और मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. मुस्तफा का परिवार फिलहाल Haryana के पंचकूला में रह रहा है. अकील के निधन से परिवार में मातम का माहौल है.
एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय अकील अख्तर को Thursday की रात करीब साढ़े 9 बजे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में भेजा गया. इस बारे में पंचकूला Police को भी जानकारी दी गई थी. Police ने घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
जानकारी सामने आई है कि पूर्व डीजीपी मुस्तफा के शव को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दफन किया जाएगा. फिलहाल, पंचकूला से परिवार शव को लेकर सहारनपुर के लिए रवाना हो चुका है.
बता दें कि अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अफसर थे. वे साल 2021 में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. वे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रहे.
–
डीसीएच/
You may also like
वी-रो का जलवा अलग है... भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखकर आकाश चोपड़ा क्यों इतने हैरान?
क्रिकेटर प्रतिका रावल, जिन्होंने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी को डेब्यू का मौका
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर
ONGC में 2600 से ज़्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती! न परीक्षा, न इंटरव्यू, सीधी मेरिट पर मिलेगी सरकारी नौकरी