धारवाड़, 1 अक्टूबर . कर्नाटक के धारवाड़ में कोडी मठ के पूज्य स्वामीजी ने भविष्यवाणी की है कि Chief Minister सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस Government को आगामी संक्रांति (जनवरी 2026) तक कोई Political परेशानी नहीं होगी और यह स्थिर रहेगी.
यह बयान उन्होंने धारवाड़ में प्रसिद्ध दशहरा जंबू सवारी उत्सव का शुभारंभ करने के बाद दिया. स्वामीजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “फिलहाल, सिद्धारमैया Government को कोई समस्या नहीं है. संक्रांति तक कुछ नहीं होगा. तब तक इस Government को कोई परेशानी नहीं होगी.”
कोडी स्वामीजी ने अपनी पिछली भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि बयालुसीमे (मैदानी क्षेत्र) मालेनाडु (पहाड़ी, बरसाती क्षेत्र) में बदल जाएगा. जैसा कि मैंने भविष्यवाणी की थी, बयालुसीमे में बारिश अभी तक रुकी नहीं है.” उन्होंने इस साल कर्नाटक के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश का हवाला दिया, जिसने खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है.
स्वामीजी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “लोग बुद्धिमान और जागरूक हैं. वे वही करेंगे जो जरूरी होगा.”
दशहरा उत्सव के महत्व के बारे में बात करते हुए स्वामीजी ने कहा, “यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दौरान हमें नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाना चाहिए. मनुष्य को शांति, सुख और सुकून की आवश्यकता है, और यही कारण है कि ऐसे त्योहार मनाए जाते हैं. यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा का महान प्रतीक है.”
धारवाड़ का जंबू सवारी उत्सव, जो दशहरा का हिस्सा है, हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. इस बार भी उत्सव में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें रंगारंग झांकियां, पारंपरिक नृत्य और संगीत समारोह शामिल थे.
बता दें कि सिद्धारमैया Government हाल में कई विवादों, जैसे जाति जनगणना और कथित अनियमितताओं के आरोपों से जूझ रही है. प्रदेश की विपक्षी पार्टियां भाजपा और जेडीएस, Government पर लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस नेताओं ने स्वामी जी के इस भविष्यवाणी का स्वागत करते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास को दर्शाता है. दूसरी ओर विपक्ष ने इसे मात्र एक आध्यात्मिक बयान करार देते हुए कहा कि Government की स्थिरता जनता के हाथ में है, न कि भविष्यवाणियों में.
–
एससीएच
You may also like
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र, अमेरिकी टैरिफ़ पर भी बोले
3 फोन कॉल्स ने बदल दी शुभमन गिल की जिंदगी, इंग्लैंड दौरे पर काम आई इन तीन दिग्गजों की सलाह
दशहरा: नेलकंठ पक्षी के दर्शन का महत्व
केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, राजस्थान समेत 9 राज्यों में आने वाले हैं 4645.60 करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट्स
Wildlife Week 2025: स्कूली बच्चों को झालाना में मिलेगी नि:शुल्क जंगल सफारी, बाघिन रानी के 5 शावकों का होगा नामकरण