बीजिंग, 14 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में मोजाम्बिक की Prime Minister मारिया बेनविंडा डेल्फिना लेवी से मुलाकात की, जो वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में हैं.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मोजाम्बिक के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 50 वर्षों में, दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता अंतर्राष्ट्रीय उतार-चढ़ावों की कसौटी पर खरी उतरी है और चट्टान की तरह मजबूत बनी हुई है. चीन मोजाम्बिक के साथ एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना, रणनीतिक समन्वय को मजबूत करना, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का विस्तार करना और चीन-मोजाम्बिक व्यापक रणनीतिक सहयोगी साझेदारी को निरंतर गहरा करना चाहता है, ताकि दोनों देश संयुक्त रूप से और भी शानदार 50 वर्ष बना सकें.
मारिया बेनविंडा डेल्फिना लेवी ने कहा कि वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में चीनी President शी चिनफिंग का भाषण दूरगामी और अत्यंत महत्वपूर्ण है. मोजाम्बिक इस शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने और विश्व भर में महिलाओं के हितों को आगे बढ़ाने के लिए चीन के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. चीन, मोजाम्बिक का एक विश्वसनीय साझेदार है. मोजाम्बिक एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है और चीन के विकास के अनुभव से सीखने और अर्थव्यवस्था, व्यापार, ऊर्जा, खनन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा के क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
सोनम वांगचुक की हिरासत पर जेल प्रशासन का स्पष्टीकरण
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया खत्म, भागने की कहानी में आया मोड़