अगली ख़बर
Newszop

'मोदी ट्रंप से नहीं डरते, आप गलत हैं… ' राहुल गांधी पर भड़कीं अमेरिकी सिंगर मेरी मिलबेन

Send Push

New Delhi, 17 अक्टूबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India और रूस के तेल व्यापार पर बड़ा बयान दिया. ट्रंप के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने India Government पर निशाना साधा, जिसे लेकर मशहूर अमेरिकी सिंगर मेरी मिलबेन उनके ऊपर भड़क उठीं. मेरी मिलबेन ने उन्हें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर सुनाया.

अमेरिकी सिंह मेरी मिलबेन ने एक्स पर लिखा, ‘आप गलत हैं, राहुल गांधी! Prime Minister Narendra Modi President ट्रंप से नहीं डरते. Prime Minister मोदी दूरगामी सोच को समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है. जिस तरह President हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखेंगे, उसी तरह Prime Minister मोदी भी वही करेंगे जो India के लिए सबसे अच्छा होगा. और मैं इसकी सराहना करती हूं. राष्ट्राध्यक्ष यही करते हैं. वे वही करते और कहते हैं जो उनके देश के लिए सबसे अच्छा होता है.”

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे इस तरह के नेतृत्व को समझने की उम्मीद नहीं करती, न हीं आपको India का Prime Minister बनने के योग्य मानती हूं. बेहतर होगा कि आप अपने “मुझे India से नफरत है” वाले दौरे पर वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ आप ही हैं.

बता दें, राहुल गांधी ने President ट्रंप के बयान को लेकर कहा, “Prime Minister मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. पीएम मोदी ट्रंप को निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि India रूसी तेल नहीं खरीदेगा. बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते.”

अमेरिकी President ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा. वे समझते हैं कि ऐसा तुरंत नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. इसे तुरंत नहीं किया जा सकता है. यह एक छोटी सी प्रक्रिया है, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी, और हम President पुतिन से बस यही चाहते हैं कि वे युद्ध रोकें.”

उन्होंने कहा, “कुछ ही समय में, वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे और युद्ध समाप्त होने के बाद वे फिर से रूस से तेल का व्यापार करेंगे.”

हालांकि, India के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी President के इस दावे को सिरे से नकार दिया और कहा, “ऊर्जा मुद्दे पर अमेरिका की टिप्पणी के संबंध में, हमने पहले ही एक बयान जारी किया है, जिसे आप देख सकते हैं. जहां तक टेलीफोन पर बातचीत का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि Prime Minister और President ट्रंप के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है.”

केके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें