तिरुवनंतपुरम, 16 अक्टूबर . केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने Thursday को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) को “बिचौलियों के प्रतिष्ठान में तब्दील कर दिए जाने” का आरोप लगाया और टीडीबी को तत्काल भंग करने, राज्य के देवस्वोम मंत्री वी.एन. वासवन के इस्तीफे और सबरीमाला मंदिर स्वर्ण घोटाला मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की.
उन्होंने यह टिप्पणी राज्य सचिवालय के सामने जुटी भाजपा महिला शाखा के एक विशाल विरोध प्रदर्शन के दौरान कही.
चंद्रशेखर ने कहा, “सबरीमाला से 4.5 किलोग्राम सोने की चोरी कोई छोटी-मोटी चूक नहीं, बल्कि Chief Minister पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल Government की निगरानी में भ्रष्टाचार और लूट का एक बड़ा मामला है. हम केंद्र Government से इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो या Enforcement Directorate को सौंपने का अनुरोध करेंगे.”
प्रदेश भाजपा महासचिव शोभा सुरेंद्रन ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा राज्य Government द्वारा “सबरीमाला लूट” के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ेगी.
सुरेंद्रन ने कहा, “जब कांग्रेस नेता सबरीमाला मंदिर में रीति-रिवाजों के उल्लंघन पर टेलीविजन पर बहस कर रहे थे, तब भाजपा कार्यकर्ता मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए सड़कों पर थे.”
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नव्या हरिदास ने कहा कि वर्तमान विरोध प्रदर्शन मंदिर के रीति-रिवाजों और परंपराओं की रक्षा के लिए वर्षों पहले किए गए संघर्ष का ही एक हिस्सा है.
कई महिलाएं, जिन पर पहले हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रार्थना करने के लिए Police मुकदमे दर्ज किए गए थे, भी मौजूद थीं.
हरिदास ने राज्य Government के “अयप्पा संगमम” का मजाक उड़ाते हुए उसे “एक खोखला जमावड़ा” बताया और सबरीमाला के नाम पर एकत्रित धन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग का आरोप लगाया.
जब भाजपा महिला शाखा केरल Police के विशेष जांच दल द्वारा दर्ज की गई दो प्राथमिकियों के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्ण पोट्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी, उसी दौरान Police अधिकारियों की एक टीम ने पोट्टी को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया.
इसके बाद उनके वकील सस्थमंगलम अजित ने कहा कि उनके मुवक्किल पोट्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि किसी को नहीं पता कि वह कहां हैं.
अजित ने आगे कहा, “मैंने एसआईटी प्रमुख रावदा ए. चंद्रशेखर को सूचित किया था कि अगर उन्हें उनके मुवक्किल उन्नीकृष्ण पोट्टी से पूछताछ करने की जरूरत पड़ी, तो वह उनके सामने पेश होंगे. एसआईटी प्रमुख ने जवाब में कहा कि वह मुझे बता देंगे. लेकिन अब कोई नहीं जानता कि पोट्टी कहां है. हम उनको अदालत में पेश किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.”
–
केआर/
You may also like
Sleep Alert: क्या आप रात के 1 से 3 बजे के बीच अचानक जाग जाते हैं? इस बीमारी का हो सकता है खतरा
Kantara Chapter 1: बड़े पर्दे पर गरदा उड़ाने के बाद अब OTT पर रिलीज को तैयार हैं कांतारा!
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता