New Delhi, 16 सितंबर . केंद्र Government ने इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए,उन्हें GST का फायदा ग्राहकों को पास करने का निर्देश दिया है.
Government ने इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे GST सुधारों का प्रचार करने और पॉलिसीधारकों तक लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चलाएं.
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने Governmentी और निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से बैठक की.
बैठक में सचिव ने GST सुधार के सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इससे आम आदमी के लिए इंश्योरेंस लेना किफायती हो जाएगा और पहुंच में सुधार होगा.
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस कदम से इंश्योरेंस को अधिक सुलभ और लागत प्रभावी बनाने, वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने और देश भर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने की उम्मीद है.
यह बैठक GST परिषद द्वारा अपनी 56वीं बैठक में अनुमोदित सभी हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर GST से छूट के अनुसरण में आयोजित की गई थी.
बैठक के दौरान, सचिव ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि कर में कटौती का लाभ मौजूदा और संभावित पॉलिसीधारकों, दोनों को पूरी तरह से मिले.
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को अब शून्य कर श्रेणी में डाल दिया गया है. पहले इन पर 18 प्रतिशत GST लगता था,
रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिसीधारकों को कम प्रीमियम का लाभ मिलेगा.
हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में कमी आएगी, यह वित्त वर्ष 2025 में उद्योग की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) का 16 प्रतिशत था. हालांकि अगर पूरा लाभ दिया जाता है, तो स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है.
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर शून्य दर से मरीजों की सामर्थ्य और पहुंच में वृद्धि होने की उम्मीद है. जैसे-जैसे हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच में और सुधार होगा, इससे अस्पताल क्षेत्र को भी लाभ होगा.
रिपोर्ट के अनुसार, दीर्घावधि में, यह कदम स्वास्थ्य सेवा को अधिक समावेशी और किफायती बनाने के Government के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
–
एबीएस/
You may also like
Face Care Tips- क्या आपके चेहरे पर हो रही हैं खुजली, तो ऐसे करें इसका इलाज
भारतीय स्टेट बैंक केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने पर कर रहा काम : चेयरमैन सीएस शेट्टी
निवर्तमान फ्रांसीसी प्रधानमंत्री लेकोर्नु बोले, '31 दिसंबर से पहले बजट पारित करने को सब तैयार'
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़` बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
खेल: टेस्ट रैंकिंग में करियर के बेस्ट स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा और पूर्व साथी क्रिकेटरों से उलझे पृथ्वी साव