Mumbai , 6 अक्टूबर . ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे और शरवरी वाघ की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई देगी. यह जोड़ी अली अब्बास जफर की नई फिल्म में साथ दिखाई देने वाली है, इस बात की पुष्टि हो गई है.
फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन पता चला है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने इसके अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए से कहा, “सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अहान पांडे आज हमारे देश के सबसे बड़े जेन जी Actor हैं. शरवरी 100 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ का भी हिस्सा थीं. आपके पास दो शानदार कलाकार हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि सिर्फ उम्दा अभिनय ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “दशकों बाद आपके पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परिणाम देने वाले नवोदित और युवा कलाकार हैं. यह अली अब्बास जफर जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक ऐसी युवा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करता है, जो रोमांटिक होने के साथ ही एक एक्शन फिल्म भी है.”
सूत्र ने आगे कहा कि इन दोनों युवा कलाकारों को डायरेक्ट करने के लिए अली अब्बास जफर भी उत्साहित हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद अली जफर और आदित्य चोपड़ा की यह पांचवीं फिल्म है.
एक अन्य शख्स ने बताया कि मेकर्स को ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे पर भरोसा बढ़ा है. उनका मानना है कि अहान के अंदर जेन जी को सिनेमाघरों में लाने की ताकत है, इसलिए वे भी इसे भुनाना चाहते हैं.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों साथ काम कर सकते हैं, अब यह बात पुख्ता हो गई है.
वैसे पर्दे पर पहली बार शरवरी वाघ और अहान पांडे की जोड़ी साथ दिखाई देगी. इस बारे में जानने के बाद से ही social media पर लोग इस फिल्म के लिए अभी से ही उत्साहित हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
मीन राशिफल आज: 8 अक्टूबर को ये रंग और अंक बदल देंगे आपकी किस्मत!
हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में बस, 15 लोगों की मौत
राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर: इस तारीख से पहले करा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा मुफ्त राशन!
Mahindra Thar: जानें क्यों यह SUV हर किसी के लिए नहीं है
'मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं अखिलेश!' आजम खान का तंज भरा बयान वायरल