New Delhi, 16 अक्टूबर . Pakistan के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, जो दुनिया भर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे, अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर हैं. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे. यदि वे इस सीरीज में 8 छक्के लगा देते हैं, तो वे शाहिद अफरीदी के लंबे समय से कायम रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 273 मैचों की 265 पारियों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 264 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक हैं. रोहित ने 1,045 चौके और 344 छक्के जड़े हैं, जिसके साथ वे वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने अपने करियर में तीन दोहरे शतक भी बनाए हैं, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.
वहीं, Pakistan के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारियों में 8,064 रन बनाए. उनके खाते में 6 शतक, 39 अर्धशतक, 730 चौके और 351 छक्के दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का बल्ला चला तो पूर्व Pakistanी क्रिकेटर का यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है. भारतीय फैंस भी चाहेंगे कि रोहित इस दौरे पर Pakistanी क्रिकेटर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर शीर्ष पर पहुंचे.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे सीरीज 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में पहले मैच के साथ शुरू होगी. इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में दूसरा और 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा और अंतिम वनडे खेला जाएगा.
इस बार भारतीय टीम नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के युवा नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उतरेगी. गिल, जो अब तक टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, अब वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की करीब छह महीने बाद वनडे टीम में वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिली है. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम का संतुलन और आत्मविश्वास बढ़ा है.
बता दें कि आगामी सीरीज रोहित शर्मा के लिए न केवल एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, बल्कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपनी बादशाहत साबित करने का भी अवसर है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
Rajasthan: जैसलमेर बस हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान, भजनलाल सरकार ने दी आर्थिक सहायता
माता-पिता का आशीर्वाद मेरे साथ, कोई चुनौती नहीं रखती मायने: तेज प्रताप यादव
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत
EPFO ने बदल दिया है ये नियम, अब नौकरी छोड़ने के बाद 2 महीने में नहीं निकाल पाएंगे पूरे पैसे
President Of Mongolia Visited Swaminarayan Akshardham Mandir : बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति, भव्यता से हुए प्रभावित, कहा-यह भारत की गहन आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक