Next Story
Newszop

ग्रेटर नोएडा : पुलिस और सुंदर भाटी गैंग के बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल, हथियार बरामद

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 5 अगस्त . ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र उर्फ डीके को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार, स्वाट टीम और थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर डिक्सन कंपनी कट के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार में सवार आरोपियों ने रुकने के बजाय तेज गति से वाहन भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया.

आरोपी कार को एक सुनसान ईंट भट्ठे के पास कच्चे रास्ते में छोड़कर भागने लगे और दोबारा पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके पुत्र कुंवर सिंह, निवासी ग्राम कामबख्श डेरिन, थाना नॉलेज पार्क, जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में की. घायल धर्मेंद्र उर्फ डीके पर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. वह नॉलेज पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और पूर्व में गाजियाबाद पुलिस द्वारा उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

आरोपी सुंदर भाटी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसे शासन द्वारा चिन्हित माफिया घोषित किया गया है. घटनास्थल से एक पिस्टल, भारी मात्रा में खोखा व जिंदा कारतूस, और बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की गई है. धर्मेंद्र का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए इलाके में कॉम्बिंग की जा रही है.

पीकेटी/एबीएम

The post ग्रेटर नोएडा : पुलिस और सुंदर भाटी गैंग के बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल, हथियार बरामद appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now