सेमरिया, 2 नवंबर . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने Sunday को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन होने वाली ओपीडी की जानकारी प्राप्त की.
बताया गया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 ओपीडी होती है. उप Chief Minister ने ओपीडी के साथ ही आईडी बनवाकर टेलीमेडिसिन चिकित्सा प्रारंभ करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से जिला चिकित्सालय और संजय गांधी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से मरीजों के संबंध में स्थानीय चिकित्सक उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.
उप Chief Minister शुक्ल ने जांचों के विषय में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल में होने वाली जांच यहां कराएं और अन्य जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजें. निजी जांच केन्द्रों में जांच न कराई जाए.
उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने और गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर की जाने वाली जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं की जानकारी रखें और उनकी जांच में सहयोग करें. इसके लिए चिकित्सालय के चिकित्सक आशा कार्यकर्ताओं के सतत संपर्क में रहें.
उप Chief Minister शुक्ल ने अस्पताल के वार्डों और अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. निरीक्षण के दौरान शौचालयों में साफ-सफाई न होने पर उप Chief Minister ने नाराजगी व्यक्त की और सफाई प्रारंभ कराया. उन्होंने हिदायत दी कि अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्थित ढंग से रहे. यह जिम्मेदारी इंचार्ज की है अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए और सफाई न रखने वाले सफाई कर्मियों को भी बदला जाए.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने सेमरिया में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नवीन भवन के बन जाने से चिकित्सकीय स्टाफ में वृद्धि होगी और चिकित्सा सुविधाएं भी और बेहतर मिलेंगी.
उप Chief Minister शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज रीवा और संजय गांधी अस्पताल परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें. एजेंसी दो दिन में निर्माण स्थल से मलबा हटाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करें. कैंसर यूनिट का शेष कार्य भी तेजी से पूरा कराएं, जिससे इसका उपयोग शुरू हो सके.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे




