चंडीगढ़, 25 अक्तूबर . पंजाब की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तरनतारन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों (राणा गंदीविंड) और पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट जगमीत ढिल्लों गंदीविंड Saturday को भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ मौजूद रहे.
दोनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि यह कदम Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब यह समझ रहे हैं कि भाजपा ही वह Political विकल्प है जो राज्य को स्थिरता, विकास और सुशासन की दिशा में आगे ले जा सकती है.
तरुण चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की Government ने अपने कुप्रबंधन और विफल नीतियों से पंजाब को गंभीर संकट में डाल दिया है. दूसरी ओर, कांग्रेस आंतरिक कलह, भाई-भतीजावाद और दिशाहीन नेतृत्व में उलझी हुई है. ऐसे में राज्य के सच्चे जनसेवी नेता अब भाजपा के मंच को एकमात्र प्रभावी विकल्प के रूप में देख रहे हैं, जहां उन्हें अपनी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को सही दिशा देने का अवसर मिलता है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की Government आई है, तब से यहां की जनता परेशान है. न किसानों की कोई सुनवाई हो रही है, न ही जनता की, इसलिए लोग सड़क पर भी उतर रहे हैं. कुछ दिन पहले अभी रोडवेज के कर्मचारियों ने भी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी Government कुछ नहीं कर रही है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब पंजाब Government को देगी.
भाजपा में शामिल होने के बाद सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों और एडवोकेट जगमीत ढिल्लों ने कहा कि वे Prime Minister मोदी के विजन से प्रेरित हैं और पंजाब की तरक्की के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे.
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भाजपा के नेतृत्व में पंजाब विकास, स्थिरता और समावेशी प्रगति की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा. इस Political घटनाक्रम को पंजाब की राजनीति में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, जो आने वाले चुनावी समीकरणों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

प्रोफेसर है या यूनिवर्सिटी... 60 साल की उम्र के इस शख्स के पास 150 से अधिक डिग्रियां, अभी भी कर रहे हैं पीएचडी

देहरादून: बिल्ली के बच्चों के पीछे घर में छिड़ी रार, चाचा-चाची के खिलाफ थाने में दी तहरीर

भारत और तालिबान के 'वाटर बम' को यूं मात देने जा रहा पाकिस्तान, असीम मुनीर और शहबाज शरीफ ने बनाया प्लान, जानें

वाह विराट कोहली, आपने दिल जीत लिया... फैन से गिर गया तिरंगा फिर किंग ने किया ऐसा, मैच के बाद वीडियो वायरल

अमेरिका में भारतीय नेतृत्व की तारीफ... पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन?




