Next Story
Newszop

Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट, जानें संभावित फीचर्स

Send Push

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola जल्द ही अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G06 लॉन्च कर सकती है. इस डिवाइस से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस हाल ही में लीक हुए हैं. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने भारतीय बाजार में Moto G05 पेश किया था. अब G-सीरीज का अगला फोन MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट के साथ आने की संभावना है.

संभावित डिस्प्ले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto G06 में 6.88 इंच का HD+ (720×1640 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 260ppi पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है. स्क्रीन को सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्ट किया जा सकता है.

कैमरा सेटअप

फोन के रियर में डुअल कैमरा यूनिट मिल सकती है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP कैमरा मिलने की संभावना है.

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर पर आधारित होगा. इसमें कम से कम 4GB RAM मिलने की उम्मीद है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 15 पर आधारित Hello UI पर काम कर सकता है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

Moto G06 में 5100mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth और LTE के विकल्प मिल सकते हैं.

सर्टिफिकेशन और कोडनेम

इस स्मार्टफोन को Geekbench, Demko और TÜV सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है. वहीं, IMEI डेटाबेस से जानकारी मिली है कि इसका कोडनेम “Lagos” है.

हालिया लॉन्च – Moto G96 5G

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Moto G96 5G भारत में लॉन्च किया था. इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 6.67 इंच FHD+ 10-bit 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले (144Hz रिफ्रेश रेट), रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now